3 सुपरस्टार्स जो WWE में The Rock और John Cena की तबाही को अकेले दम पर रोक सकते हैं

WWE
Elimination Chamber में मचा था बवाल (Photo: WWE.com)

Stars Who Can Stop The Rock-John Cena: WWE Elimination Chamber का अंत बहुत ही खतरनाक अंदाज में हुआ। द रॉक और जॉन सीना (John Cena) साथ आ गए हैं। सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया। जॉन का विकराल रूप देखकर सभी हैरान रह गए थे। WrestleMania 41 में कोडी अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को कोडी के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। रॉक और जॉन से निपटना कोडी के लिए काफी मुश्किल होगा। इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो सीना और रॉक को रोक सकते हैं।

Ad

#3 WWE में कोडी रोड्स के साथ जुड़ सकते हैं रोमन रेंस

youtube-cover
Ad

मेंस रॉयल रंबल मैच के बाद से रोमन रेंस अभी तक WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। वहां पर सीएम पंक ने उन्हें और सैथ रॉलिंस को साथ में एलिमिनेट किया था। उम्मीद के मुताबिक जल्द ही रेंस की वापसी होगी।

रेंस की वापसी के बाद कोडी रोड्स उनसे मदद मांग सकते हैं। पिछले साल नई ब्लडलाइन के खिलाफ कोडी ने रेंस का साथ दिया। रेंस में इतनी क्षमता है कि वो द रॉक और जॉन सीना का हाल बुरा कर सकते हैं। अब वो रेसलिंग की दुनिया में अपना बड़ा नाम बना चुके हैं।

#2 द रॉक और जॉन सीना को WWE सुपरस्टार सीएम पंक रोक सकते हैं

Ad

Raw के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत सीएम पंक ने की। उन्होंने द रॉक और जॉन सीना के ऊपर निशाना साधा। उसके बाद उन्होंने अपना फोकस सीएम पंक के ऊपर क्रेंद्रित किया। पंक और कोडी रोड्स का रिलेशन अभी तक ठीक रहा है।

पंक टॉप बेबीफेस के रूप में अभी काम कर रहे हैं। हो सकता है कि वो कोडी की मदद करने के लिए आगे आएं। पंक के पास बहुत ज्यादा अनुभव है। उनका रॉक और सीना के साथ इतिहास भी तगड़ा रहा है। दोनों की चाल को आराम से पंक फेल कर सकते हैं।

#1 WWE SmackDown में आएंगे कोडी रोड्स

Ad

Elimination Chamber में बवाल होने के बाद अब कोडी रोड्स बदला लेना चाहेंगे। वो ठीक वैसा ही कर सकते हैं जैसा उन्होंने Royal Rumble 2025 में केविन ओवेंस के साथ किया था। हो सकता है कि कोडी खुद आगे आकर द रॉक और जॉन सीना पर हमला करें।

SmackDown के आगामी एपिसोड में कोडी रोड्स एंट्री करेंगे। वो सीना और रॉक के एक्शन पर अपना बयान देंगे। कोडी अपना आगे का प्लान सभी के सामने रख सकते हैं। वो खुद ही रॉक और सीना से निपटने का ऐलान कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर आगे का मामला बहुत ही रोमांचक हो जाएगा। फैंस की ऊर्जा भी दोगुनी हो जाएगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications