WWE में जॉन सीना (John Cena) जैसा सुपरस्टार आज तक कोई नहीं आया है। WWE ने कई सारे रेसलर्स को पुश दिया जिससे वो अगले जॉन सीना (John Cena) बन सके लेकिन हर बार प्लान रद्द हुआ। WWE फिर भी सुपरस्टार्स को समय समय पर पुश देता है जिससे शायद उनको कंपनी का बड़ा फेस और जॉन सीना (John Cena) मिल जाए।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस की WWE में बुरी हालत करने वाले रेसलर ने ट्रिपल एच से WrestleMania 37 में लड़ने की इच्छा जाहिर कीWWE में जॉन सीना 16 बार के चैंपियन हैं और आज भी जॉन सीना के लिए रेसलिंग फैंस पागल है। हल्क होगन, द रॉक, स्टीव ऑस्टिन, अंडरटेकर, ट्रिपल एच, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना WWE के वो रेसलर्स हैं जिनको शायद ही कोई भूल पाए। इसी लिस्ट में पिछले 18 सालों से जॉन सीना ने तगड़ा नाम कमाया है। जॉन सीना जब जब WWE में आते हैं फैंस का जोश हाई हो जाता है। जॉन सीना ने आखिरी बार WrestleMania 36 में फीन्ड के खिलाफ लड़ा था। सीना इस वक्त हॉलीवुड का हिस्सा है लेकिन जैसे ही वक्त मिलता है WWE में दस्तक आते हैं। यहां हम उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनको जॉन सीना जैसा पुश मिल सकता है। WWE कीथ ली को बना सकता है अगला जॉन सीनाWWEकीथ ली एक ऐसे रेसलर हैं जिसने रेसलिंग बिजनेस और WWE को काफी उम्मीदें है। कीथ ली को NXT में अच्छा पुश दिया और फिर उन्हें डबल चैंपियन बनाया गया। अब मेन रोस्टर में कीथ ली को लाया गया है और धीरे धीरे बड़ी स्टोरीलाइन में मौका दिया जा रहा है।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर बड़ा खतरा मंडराया, सुपरस्टार ने दिया अचानक अटैक करने का बड़ा इशाराTake a closer look at @realkeithlee, who is making his #WWENXT debut on Wednesday! pic.twitter.com/7bUvh6jypa— WWE NXT (@WWENXT) August 7, 2018पिछले साल Royal Rumble में कीथ ली की एंट्री हुई तब लगा था कि वो ब्रॉक लैसनर को कड़ी टक्कर दे देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कीथ ली को जल्द एलिमिनेट किया गया और उन्हें फिर NXT भेजा गया। NXT में शानदार रन के बाद उन्हें RAW में बुलाया गया और रैंडी ऑर्टन, ड्रू मैकइंटायर और शेमस जैसे सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड में डाला गया है। उम्मीद की जा रही है कि WWE कीथ ली को बड़ा चैंपियन बनाकर दूसरा जॉन सीना बनाने का मन बना रहा है।ये भी पढ़े: WWE इतिहास में हुए 6 विशालकाय रेसलर्स जो फैंस के मन में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे Will Keith Lee win? #WWERaw pic.twitter.com/uG9zCBZrR9— BehindTheRopes Media (@BehindRopes) January 12, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।