Stakes CM Punk Should Add Contract Signing: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में रोमन रेंस, सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला है। SmackDown के अगले एपिसोड में WWE ने तीनों के एक कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट का ऐलान किया है। Raw के हालिया शो में सीएम पंक ने आकर इस विषय पर बात की। पंक ने इसी बीच संकेत दिए कि कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में कुछ रोचक देखने को मिल सकता है। हो सकता है कि वो WrestleMania में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच में किसी तरह की शर्त जोड़ने का प्रस्ताव रख दें। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी शर्त के बारे में बात करेंगे, जो सीएम पंक को रोमन रेंस-सैथ रॉलिंस के साथ SmackDown में होने वाले सैगमेंट में रखनी चाहिए।
3- सीएम पंक शर्त रख सकते हैं WWE WrestleMania मेन इवेंट में उनका ट्रिपल थ्रेट मैच होना चाहिए
सीएम पंक का लक्ष्य हमेशा से ही WrestleMania को मेन इवेंट करना है। बेस्ट इन द वर्ल्ड को अब तक यह चांस नहीं मिला। पंक ने Raw के हालिया एपिसोड में बताया कि कैसे Royal Rumble और Elimination Chamber में मिली हार ने उन्हें लक्ष्य से दूर कर दिया। पंक ने यह भी कहा था कि उनके पास अभी मौका है।
SmackDown में पंक इसी विषय पर बात कर सकते हैं। सीएम पंक प्रोमो कट करके कह सकते हैं कि WrestleMania में उनका रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस से ट्रिपल थ्रेट मैच मेन इवेंट में देखने को मिलना चाहिए। पंक की यह शर्त फैंस का रोमांच दोगुना कर सकती है। इससे पंक WrestleMania मेन इवेंट करने के लक्ष्य को पूरा कर पाएंगे।
2- सीएम पंक ट्रिपल थ्रेट मैच विजेता के WWE WrestleMania 41 की नाईट 2 में वर्ल्ड टाइटल मैच में जुड़ने का प्रस्ताव रख सकते हैं
सीएम पंक ने Raw में प्रोमो के दौरान इस बात का जिक्र किया था कि वो जो चीज चाहते थे, वो उन्हें नहीं मिल रही है। पंक ने यह भी कहा था कि शायद वो अपना लक्ष्य हासिल कर भी लेंगे। पंक संभावित तौर पर WrestleMania में वर्ल्ड टाइटल मैच की बात कर रहे हो। दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच ऑफिशियल हो चुके हैं। हालांकि, कोडी रोड्स और जॉन सीना का अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मुकाबला मेन इवेंट में होने के बहुत ज्यादा चांस हैं।
सीएम पंक SmackDown के एपिसोड में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट के दौरान बता सकते हैं कि उनका ट्रिपल थ्रेट मैच स्टार पावर के हिसाब से काफी बड़ा है। इसी के चलते विजेता को कुछ फायदा होना चाहिए। वो यहां शर्त रख सकते हैं कि तीनों के बीच होने वाले मैच के विजेता को WrestleMania नाईट 2 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल किया जाए।
1- WWE WrestleMania में ट्रिपल थ्रेट मैच के विजेता को भविष्य में वर्ल्ड टाइटल मैच मिल मिलना चाहिए
सीएम पंक ने पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग मौकों पर बोला है कि उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना है। WrestleMania में भले ही उन्हें मौका नहीं मिल रहा है लेकिन वो आने वाले किसी इवेंट के द्वारा मौका बना सकते हैं। SmackDown के एपिसोड में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान सीएम पंक बता सकते हैं कि कैसे वो, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस तीनों ही वर्ल्ड टाइटल मैच लड़ना डिजर्व करते हैं।
सीएम पंक इसके बाद WWE ऑफिशियल निक एल्डिस के सामने शर्त रख सकते हैं कि तीनों में से WrestleMania 41 में जो जीतेगा, उसे आने वाले इवेंट में वर्ल्ड टाइटल मैच मिल जाएगा। यह भविष्य में किसी बड़े चैंपियनशिप मैच को सेटअप करने के लिए एकदम तगड़ा विकल्प है। इससे न सिर्फ WrestleMania में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच का महत्व बढ़ जाएगा, बल्कि इसके बाद होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए भी पहले से हाइप बननी शुरू हो जाएगी।