3 स्टोरीलाइन जिन्हें WWE को काफी समय पहले ही खत्म कर देना चाहिए था

WWE में कई स्टोरी खत्म होने के काबिल हैं पर अब भी चल रही हैं (Photos: WWE.com)
WWE में कई स्टोरी खत्म होने के काबिल हैं पर अब भी चल रही हैं (Photos: WWE.com)

Storyline could have ended still continuing: WWE में हर रेसलर एक स्टोरी के तहत काम करता है। इसके चलते ही वह एक बेबीफेस या हील किरदार करता है। एक स्टोरी को कुछ समय के बाद खत्म हो जाना चाहिए। ऐसा इसलिए ताकि कोई भी परफॉर्मर अगले किसी पल, रेसलर और चैंपियनशिप के साथ अपने करियर को जोड़ सके। कंपनी में जबसे ट्रिपल एच ने क्रिएटिव कंट्रोल लिया है तबसे ही लॉन्ग टर्म स्टोरीटेलिंग पर जोर दिया जा रहा है। इसके चलते कई बार कुछ स्टोरी खराब और उबाऊ हो गई हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी तीन स्टोरीलाइन के बारे में बताने वाले हैं जिनको WWE पहले ही खत्म कर सकती थी लेकिन जो अब भी जारी हैं।

Ad

#3 WWE में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली की स्टोरी अब भी जारी है

Ad

लिव मॉर्गन ने रिया रिप्ली पर अप्रैल में WrestleMania XL के बाद वाले Raw के दौरान हमला कर दिया था। इसके चलते रिया कुछ महीनों के लिए टीवी से दूर थीं और उन्हें अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी थी। इसको King and Queen of the Ring 2024 में लिव मॉर्गन ने जीता था। रिया बाद में वापस आईं और SummerSlam 2024 में टाइटल जीतने में असफल रहीं। इसके बाद Bash in Berlin 2024 में एक मिक्सड टैग टीम मैच देखने को मिला और Bad Blood 2024 में एक टाइटल मैच भी हुआ था। यह हाल में Survivor Series में WarGames मैच का हिस्सा थीं। अब भी रिया लिव से चैंपियनशिप और उनके पार्टनर डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ स्टोरी कर रही हैं। यह स्टोरी कब की खत्म हो सकती थी लेकिन अब भी जारी है। फैंस इससे बोर चुके हैं।

#2 WWE सुपरस्टार फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट की स्टोरी से फैंस बोर चुके हैं

Ad

डेमियन प्रीस्ट अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को गुंथर के खिलाफ SummerSlam 2024 में डिफेंड कर रहे थे जब फिन बैलर ने उन्हें धोखा दिया था। इसके चलते वह अपनी चैंपियनशिप को रिंग जनरल के हाथों हार बैठे थे। इसके दो महीने बाद फिन और डेमियन के बीच Bad Blood 2024 में एक सिंगल्स मुकाबला हुआ था। यह बात दर्शाती है कि कंपनी ने इस स्टोरी को कितना लचर दिखाया है। फिन ने Survivor Series WarGames 2024 में भी डेमियन प्रीस्ट और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के बीच मैच में दखल दिया था। जिस स्टोरी को उतना ध्यान नहीं मिल रहा है और जो उबाऊ हो गई है उसको खत्म कर देने में ही भलाई है। अब यह देखना होगा कि ऐसा कब होता है।

#1 कैरियन क्रॉस और Wyatt Sick6 की स्टोरी WWE को लंबा खींचा जा रहा है

Wyatt Sick6 ने जब 17 जून 2024 को डेब्यू किया था तो ऐसा लगता था जैसे इनकी हर स्टोरी बेहद शानदार होगी। अब छह महीने बाद अगर ध्यान से देखा जाए तो पहले अल्फा अकादमी के चैड गेबल के साथ स्टोरी करने वाले इस ग्रुप ने बाद में अपना ध्यान कैरियन क्रॉस पर लगाया। इस स्टोरी को वह कम से कम दो महीनों से कर रहे हैं। पिछले हफ्ते हुए Raw एपिसोड में निकी क्रॉस और स्कार्लेट का एक पल हुआ था, जबकि हालिया एपिसोड में कैरियन क्रॉस ने Wyatt Sick6 को एक धमकी दी थी। इस तरह की स्टोरी को काफी पहले खत्म कर देना चाहिए था लेकिन यह अभी भी जारी है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications