साल 2024 में WWE द्वारा की गई 3 अजीबोगरीब बुकिंग, जिन्हें देखकर फैंस पूरी तरह कंफ्यूज हो गए

WWE
WWE द्वारा लिए गए इन निर्णयों से किसी को फायदा नहीं हुआ (Photo: WWE.com)

Strange Booking Decisions WWE 2024: साल 2024 अभी तक WWE के लिए शानदार रहा है। प्रीमियम लाइव इवेंट और वीकली शोज को काफी सफलता मिली है। ट्रिपल एच (Triple H) और उनकी टीम द्वारा की गई बुकिंग की तारीफ भी सभी कर रहे हैं। हालांकि, प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में हर चीज सही नहीं होती है। WWE द्वारा कुछ निर्णय ऐसे भी लिए हैं जो फैंस को बिल्कुल समझ नहीं आए और ना ही इनका कुछ मतलब था। इस आर्टिकल में हम WWE द्वारा की गई उन तीन 3 अजीबोगरीब बुकिंग के बारे में बात करेंगे जिन्हें देखकर फैंस पूरी तरह कंफ्यूज हो गए।

#3 कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच का कोई मतलब नहीं था

केविन ओवेंस किसी कारण से कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल शॉट नहीं चाहते थे लेकिन फिर भी कंपनी ने अजीब निर्णय लिया। Bash In Berlin में दोनों की बीच मुकाबला हुआ। केविन और कोडी ने अभी तक दोस्त बनकर काम किया है। अचानक दोनों के बीच मैच तय कर देना समझ से परे था।

बिल्डअप के दौरान भी कोई ऐसी चीज देखने को नहीं मिली जिससे फैंस उत्साहित हो जाएं। अगर ओवेंस ने हील टर्न लिया होता तो फिर कुछ बात बनती लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुल मिलाकर कहा जाए तो WWE ने दोनों सुपरस्टार्स के बीच टाइमपास करने के लिए मुकाबला बुक किया था। कंपनी द्वारा की गई ये बुकिंग बहुत ही निराशाजनक थी।

#2 सैथ रॉलिंस और जिंदर महल के बीच WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच

WWE में पिछले कुछ साल जिंदर महल के लिए अच्छे नहीं रहे। उन्हें साल 2024 की शुरूआत में द रॉक के साथ सैगमेंट के लिए पहले Raw में वापस लाया गया। इसके बाद सैथ रॉलिंस के खिलाफ एक रैंडम वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच दे दिया।

WWE में इतने लंबे समय तक कुछ खास नहीं करने के बावजूद जिंदर की इस तरह की बुकिंग बहुत ही अजीब था। मजेदार बात ये है कि इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। आलम ये रहा कि अप्रैल में कंपनी ने उन्हें रिलीज कर दिया।

#1 WWE द्वारा लुडविग काइजर और जियोवानी विंची को अलग करना

अप्रैल में एक ऐसा पहल देखने को मिला था जिसके बारे में शायद किसी ने नहीं सोचा होगा। लुडविग काइजर ने अपने इम्पीरियम टैग टीम पार्टनर जियोवानी विंची के ऊपर अटैक कर दिया और उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया।

ये बहुत ही गलत निर्णय कंपनी द्वारा देखने को मिला। बड़ी बात ये है कि इससे दोनों सुपरस्टार्स को फायदा भी नहीं हुआ। विंची और काइजर को अलग करके WWE ने एक तरह से टैग टीम डिवीजन को कमजोर किया।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now