WWE के 3 रैसलर्स जिन्होंने विलन और फेस दोनों किरदारों में किया बेहतरीन काम

Nikky
daniel bryan

ब्रॉक लैसनर

brock lesnar

भले ही अब ब्रॉक लैसनर फुल टाइम WWE में नजर ना आते हो, लेकिन उन्हें स्पेशल मैचों के लिए कंपनी अभी बुक करती रहती है। इस दौरान उन्हें कभी बेबीफेस का रोल दिया जाता है, तो कभी उन्हें हील रैसलर बना दिया जाता है, लेकिन वह अपने दोनों ही रोल को बखूबी निभाते हैं।

ब्रॉक लैसनर ने अपने WWE करियर में कई उपलब्धियां हासिल की है। वह साल 2002 के 'किंग ऑफ द रिंग' और 2003 के रॉयल रंबल विजेता रहे चुके हैं। रैसलमेनिया-20 में गोल्डबर्ग से मैच हारने के बाद वह लम्बे समय तक WWE से बाहर रहे थे।

हालाँकि, जब वह दोबारा WWE में वापस आये, तो उन्होंने अंडरटेकर का रैसलमेनिया स्ट्रीक तोड़ दिया था। अंडरटेकर का पसंदीदा मेन इवेंट रैसलमेनिया माना जाता था। उन्होंने रैसलमेनिया में 21 मैच लगातार जीतने का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था, लेकिन रैसलमेनिया-30 में उनका 21 मैचों से चला आ रहा लगातार जीत का यह रिकॉर्ड ब्रॉक लैसनर ने तोड़ दिया था।

Quick Links