WWE Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले 3 सुपरस्टार्स जिनका जीतना नामुमकिन लग रहा है

Ujjaval
Royal Rumble मैच में कुछ स्टार्स शायद नहीं जीतेंगे (Photo: Sami Zayn Instagram & WWE.com)
Royal Rumble मैच में कुछ स्टार्स शायद नहीं जीतेंगे (Photo: Sami Zayn Instagram & WWE.com)

Stars May Not Win Royal Rumble Match: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) इवेंट के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं रह गया। कुछ दिनों बाद फैंस को एक्शन का तड़का देखने को मिलेगा। मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों पर फैंस की नज़र है। मेंस रंबल मुकाबले के लिए कई सारे सुपरस्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है और इसमें से कुछ जीत के लिए फेवरेट नज़र आ रहे हैं। दूसरी ओर कुछ के चांस बेहद कम लग रहे हैं। इस आर्टिकल में हम Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने वाले 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनका जीतना नामुमकिन लग रहा है।

Ad

3- 2025 के Royal Rumble मैच में WWE स्टार सैमी ज़ेन को शायद नहीं मिलेगी जीत

Ad

सैमी ज़ेन ने WWE Raw के हालिया एपिसोड द्वारा ऐलान किया कि वो Royal Rumble मैच का हिस्सा बनेंगे। इसी बीच उन्होंने अपनी जीत का भी दावा किया लेकिन यह चीज शायद देखने को नहीं मिलेगी। सैमी शानदार स्टार हैं लेकिन उनका मैच जीतना नामुमकिन लग रहा है। कोडी रोड्स उनके अच्छे दोस्त हैं और अगर वो जीत गए, तो उनके खिलाफ मैच की स्टोरी शायद उतनी खतरनाक नहीं होगी।

दूसरी ओर वो गुंथर से पहले ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने का असफल प्रयास कर चुके हैं। सैमी का मौजूदा समय में किसी भी चैंपियन को चैलेंज करने का सेंस नहीं बन रहा है। इसी वजह से वो Royal Rumble मैच संभावित तौर पर नहीं जीत पाएंगे। वो मैच में हिस्सा लेकर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और फ्यूचर के लिए किसी स्टार के साथ दुश्मनी सेटअप कर सकते हैं। 2025 का रंबल मुकाबला उनके पक्ष में जाना नामुमकिन लग रहा है।

2- WWE Royal Rumble मैच में एलए नाइट को शायद नहीं मिलेगी जीत

Ad

एलए नाइट जबरदस्त सुपरस्टार हैं और वो मिड कार्ड डिवीजन में काम करते हुए बहुत प्रभावित कर रहे हैं। इन सभी चीजों के बावजूद नाइट के लिए धीरे-धीरे आगे बढ़ाना एक सही कदम साबित हो रहा है। वो फैंस द्वारा पसंद किए जाते हैं और अगर वो Royal Rumble जीतते हैं, तो सभी खुश होंगे लेकिन मौजूदा समय में उनके पास मोमेंटम की कमी है। वो WWE Survivor Series WarGames 2024 में अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप हार गए।

बाद में नाइट रीमैच में भी हार गए और अभी वो नए ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी का हिस्सा बने हुए हैं। समय-समय पर उनकी हालत खराब होती आई है। इसी वजह से उनके पास मोमेंटम बेहद कम है और ऐसे में उनकी जीत के चांस Royal Rumble मैच में कम लग रहे हैं। वो मैच में जीते बिना अगर काफी देर तक सर्वाइव करते हैं और कुछ एलिमिनेशन करते हैं, तो इससे उनका कद बढ़ जाएगा। अभी उनका Royal Rumble जीतना नामुमकिन लग रहा है।

1- WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो को शायद नहीं मिलेगा मौका

Ad

रे मिस्टीरियो अपने करियर के अंतिम समय पर हैं और वो पिछले कुछ सालों से लगातार नए स्टार्स को आगे लाने की कोशिश कर रहे हैं। मिस्टीरियो मिड कार्ड डिवीजन में काम करते हैं। वो टॉप पर जाने का दम रखते हैं लेकिन अभी नए स्टार्स को मौका देने का समय है। इसी वजह से वो उन रेसलर्स के लिए रास्ता बना रहे हैं। मिस्टीरियो 2025 के WWE Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने वाले हैं लेकिन उनका जीतना मुश्किल लग रहा है।

अभी उनके पास वैसा मोमेंटम नहीं है और साफ तौर पर महसूस हो रहा है कि उन्हें जीत की जरूरत भी नहीं है। रे मिस्टीरियो का रंबल मैच का हिस्सा बनना इसकी स्टार पावर बढ़ा रहा है और वो वहां से किसी स्टार के साथ अपनी अगली स्टोरीलाइन को शुरू कर सकते हैं। फैंस उन्हें Royal Rumble मैच जीतने के बजाय नए स्टार्स के साथ रिंग शेयर करते हुए देखना पसंद करेंगे। इसी वजह से उनका जीतना नामुमकिन सा लग रहा है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications