WWE दिग्गज ने 2025 के Royal Rumble मैच में एंट्री का किया ऐलान, 19 साल बाद दोहरा पाएंगे इतिहास?

WWE Royal Rumble मैच का हिस्सा होंगे रे मिस्टीरियो (Photo: WWE.com)
WWE Royal Rumble मैच का हिस्सा होंगे रे मिस्टीरियो (Photo: WWE.com)

Rey Mysterio Declares Entry Royal Rumble Match: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) मैच के लिए अब तक रोमन रेंस, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर, और जॉन सीना अपने नाम की घोषणा कर चुके हैं। अब स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में एक 50-वर्षीय WWE दिग्गज ने चौंकाने वाली घोषणा करते हुए बड़े मैच के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। इसके चलते अब एक्शन को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।

Ad

रे मिस्टीरियो हालिया SmackDown एपिसोड में नजर आए। उन्होंने बताया कि वह भी 2025 के मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा होंगे। उन्होंने बताया कि वह 19 2006 में इस मैच को जीतने के किए गए कारनामे को दोहराना चाहेंगे। लूचाडोर ने कहा कि उन्होंने इस मैच को 19 साल पहले दूसरे नंबर से एंट्री करके जीता था। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने साथ ही फैंस को बताया कि उन्होंने इस समय के लिए रिक्वेस्ट की थी। देखना होगा कि रे 19 साल बाद दोबारा जीत दर्ज करके इतिहास दोहरा पाएंगे, या नहीं।

Ad

पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने अब तक Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में कुल 18 बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इसमें से 2018 में वह सऊदी अरब में हुए Greatest Royal Rumble मैच का हिस्सा रहे थे। वह एक ही बार इसको जीत पाए हैं। वह 2004 में सिंगल्स मैच के दौरान जेमी नोबल को हराकर नए क्रूज़रवेट चैंपियन बने थे। इसके साथ ही 2008 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए उन्हें पूर्व WWE सुपरस्टार ऐज ने हराकर टाइटल रिटेन किया था। इसी इतिहास को 2010 में द अंडरटेकर के साथ दोहराया गया था।

WWE SmackDown में रे मिस्टीरियो पर केविन ओवेंस ने हमला किया था

रे मिस्टीरियो जब SmackDown में अपना प्रोमो कट कर रहे थे तो उसी समय केविन ओवेंस ने दखल दिया था। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने कहा कि वह मास्कड रेसलर की इज्जत करते हैं। इसके साथ ही प्राइजफाइटर ने कहा कि जब रे Royal Rumble मैच जीत जाएं तो मिस्टीरियो उन्हें चुनें, ताकि वह अपना टाइटल WrestleMania 41 में पूर्व क्रूज़रवेट चैंपियन के खिलाफ डिफेंड कर सकें। जब मिस्टीरियो ने इसपर ऐतराज जताया और कहा कि कोडी रोड्स चैंपियन हैं तो द प्राइजफाइटर ने उनपर हमला कर दिया था। इसके चलते दोनों के बीच SmackDown में सिंगल्स मैच बुक हुआ था, जहां मिस्टीरियो की हार हुई।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications