3 सुपरस्टार्स जो गुंथर के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रन का अंत कर सकते हैं 

WWE, John Cena, Gunther, Randy Orton, Drew Mcintyre,
क्या जॉन सीना WWE में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन पाएंगे? (Photo: WWE.com)

Superstars Who Can End Gunther World Heavyweight Championship Run: गुंथर आखिरकार WWE में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चुके हैं। उन्होंने SummerSlam 2024 में डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) को हराकर यह टाइटल जीता था। देखा जाए तो रिंग जनरल ने 666 दिनों तक आईसी चैंपियन बने रहकर नया रिकॉर्ड बनाया था।

ऐसा लग रहा है कि इम्पीरियम लीडर से वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीतना भी आसान नहीं होने वाला है। हालांकि, उस सुपरस्टार्स हैं जो उनसे यह टाइटल जीतने की क्षमता रखते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो गुंथर के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रन का अंत कर सकते हैं।

3- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन कर सकते हैं गुंथर के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रन का अंत

रैंडी ऑर्टन को अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Bash in Berlin में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। रैंडी King and Queen of the Ring में इम्पीरियम लीडर को लगभग हराने के करीब आ गए थे। इसके बाद पूर्व आईसी चैंपियन ने किसी तरह ऑर्टन को हराया था और उनकी यह जीत विवादित मानी जाती है।

ऐसा लग रहा है कि वाइपर Bash in Berlin में भी रिंग जनरल को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। यही नहीं, एपेक्स प्रिडेटर इस बार गुंथर को बिना कोई मौका दिए हुए उनसे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतते हुए उन्हें झटका दे सकते हैं।

2- WWE में गुंथर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनेंगे ड्रू मैकइंटायर?

youtube-cover

ड्रू मैकइंटायर WrestleMania XL में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के कुछ मिनटों बाद ही सीएम पंक की वजह से टाइटल हार गए थे। इसके बाद पंक ने दोबारा कभी ड्रू को यह चैंपियनशिप जीतने नहीं दी। संभव है कि मैकइंटायर WWE में सीएम के साथ दुश्मनी खत्म करने के बाद एक बार फिर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के पीछे जा सकते हैं।

देखा जाए तो स्कॉटिश वॉरियर को गुंथर से अपनी हार का बदला लेना बाकी है। यह कहना गलत नहीं होगा कि ड्रू मैकइंटायर WWE में रिंग जनरल के टक्कर के प्रतिद्वंदी हैं। यही नहीं, ड्रू में मौजूदा समय में काफी बदलाव आ चुका है और वो पहले से ज्यादा खतरनाक सुपरस्टार बन चुके हैं। अगर मैकइंटायर को इस बार गुंथर के खिलाफ मैच मिलता है तो संभावना ज्यादा है कि वो उन्हें हराकर उनके टाइटल रन का अंत कर देंगे।

1- क्या जॉन सीना WWE में गुंथर को हराकर रचेंगे इतिहास?

जॉन सीना के अगले साल रिटायर होने के ऐलान के बाद से ही उनके 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। बता दें, रिपोर्ट्स में सीना का 2025 में गुंथर के खिलाफ मैच होने की बात सामने आ रही है। संभव है कि इन दोनों की राइवलरी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हो सकती है।

इस बात में कोई शक नहीं है कि यह धमाकेदार फिउड साबित हो सकता है। संभव है कि कंपनी इस संभावित फिउड के दौरान जॉन सीना के करियर का याद अंत करने के लिए उन्हें गुंथर से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के लिए बुक कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो सीनेशन लीडर 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ ही रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रच देंगे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications