Superstars Career Ruined Injury: WWE में सुपरस्टार्स अपने फैंस का मनोरंजन करने की पूरी कोशिश करते हैं। इसी बीच रेसलर्स कई बार जोखिम उठाते हैं और चोटिल भी हो जाते हैं। कई रेसलर्स ठीक होकर दोबारा रिंग में वापसी कर लेते हैं, वहीं कुछ का करियर पूरी तरह से खराब हो जाता है। कई उभरते हुए स्टार्स का करियर भी इसी कारण आगे नहीं बढ़ पाया और उन्हें मजबूरन रिटायर होना पड़ा। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनका WWE में करियर चोटिल होने के कारण पूरी तरह बर्बाद हो गया।3- बिग ई अपने WWE करियर के सबसे अच्छे समय चोटिल हो गए View this post on Instagram Instagram Postबिग ई को हमेशा ही फैंस बड़ा पुश मिलते हुए देखना चाहते थे और आखिर 2020 में उनके सिंगल्स रन की शुरुआत हुई और उन्होंने काफी प्रभावित किया। उन्होंने आईसी टाइटल पर कब्जा किया और फिर कंपनी ने उनके लिए बड़े प्लान बनाए। न्यू डे मेंबर ने Money in the Bank ब्रीफकेस पर कब्जा किया और इसके बाद उसे कैश-इन करके WWE चैंपियन बन गए। उनका टाइटल रन अच्छा रहा और फिर वो इसे हार गए।बिग ई का इसके बाद न्यू डे से रीयूनियन हुआ और लगा कि साथ रहते हुए भी वो टॉप स्टार के रूप में अपने रन को जारी रखेंगे। हालांकि, मार्च 2022 में एक मैच के दौरान रिज हॉलैंड के मूव के कारण उनकी गर्दन मे गंभीर चोट आई और वो एक्शन से दूर हो गए। अभी तक उनकी वापसी नहीं हुई है। बिग ई ने खुद संभावना जताई है कि शायद उनकी रिंग में वापसी नहीं भी हो। देखा जाए, तो एक चोट ने बिग ई के उभरते हुए WWE करियर को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।2- पेज चोटिल होने के कारण WWE में उतनी सफलता नहीं हासिल कर पाईं View this post on Instagram Instagram Postअगर WWE इतिहास के सबसे जबरदस्त डेब्यू की बात होगी, तो इसमें पेज का नाम जरूर शामिल होगा। उन्होंने डेब्यू मैच में ही डीवाज़ टाइटल पर कब्जा कर लिया था और वो इसके बाद रोस्टर का अहम हिस्सा बन गईं। इसी बीच पेज ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा। 2017 में उनका रिटर्न देखकर सभी फैंस खुश हो गए थे। पेज से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीद थी। इन सभी चीजों के बावजूद दिसंबर 2017 में एक लाइव इवेंट के दौरान साशा बैंक्स की किक के कारण पेज की गर्दन में गंभीर चोट आई।इसी के चलते वो महीनों तक एक्शन से दूर रहीं। WrestleMania 34 के बाद Raw के एपिसोड में आकर पेज ने दिल तोड़ देने वाला ऐलान किया और बताया कि उन्हें गंभीर चोट का सामना करने के कारण रिटायर होना पड़ेगा। इस चीज़ ने फैंस को निराश किया और WWE में उनका करियर पूरी तरह बर्बाद हो गया। बाद में पेज ने SmackDown जनरल मैनेजर के तौर पर भी काम किया। काफी सालों बाद भी उन्हें लड़ने के लिए क्लियर नहीं किया गया और इसी कारण उन्होंने AEW में कदम रखा। वो अभी सराया नाम से वहां काम कर रही हैं।1- WWE ने जेसन जॉर्डन के लिए बड़े प्लान तैयार किए थेजेसन जॉर्डन ने अपने NXT रन में अमेरिकन अल्फा नाम की टीम में काम किया। इसके बाद मेन रोस्टर पर भी उन्होंने इसी किरदार को निभाया। बाद में कर्ट एंगल के बेटे के WWE में होने की स्टोरीलाइन चली। उनके बेटे के रूप में जेसन जॉर्डन नज़र आए और कंपनी ने उन्हें काफी बड़ा पुश दिया। वो सैथ रॉलिंस के साथ टैग टीम चैंपियन बनने में सफल रहे और रोमन रेंस के साथ भी उन्हें रिंग शेयर करने का मौका मिला।जेसन का करियर 2017 और शुरुआती 2018 में काफी अच्छे से आगे बढ़ रहा था। हालांकि, गर्दन में चोट के कारण जॉर्डन को एक्शन से पूरी तरह दूर होना पड़ा और उनकी अब तक रिंग में वापसी नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि WWE ने कर्ट एंगल के रिटायरमेंट मैच को जेसन जॉर्डन के साथ प्लान किया गया था लेकिन यह कैंसिल हो गया। एक चोट ने जॉर्डन के उभरते हुए करियर को पूरी बर्बाद कर दिया।