3 जबरदस्त सुपरस्टार्स जो गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए WWE Bash in Berlin में चैलेंज कर सकते हैं

WWE Bash in Berlin में मचेगा धमाल (Photos: WWE.com)
WWE Bash in Berlin में मचेगा धमाल (Photos: WWE.com)

Gunther possible Bash in Berlin opponents: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) में गुंथर (Gunther) ने डेमियन प्रीस्ट को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। अब चूंकि वह चैंपियन हैं, तो यह क्लियर है कि उनको विरोधी भी मिलेंगे, जो उनकी ताकत को परख सकें और उनसे टाइटल अपने नाम कर सकें।

कंपनी का अगला बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट Bash in Berlin है, जिसका आयोजन 31 अगस्त 2024 को किया जाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो WWE Bash in Berlin में गुंथर की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए बढ़िया चैलेंजर रह सकते हैं।

#3 डेमियन प्रीस्ट रीमैच के जरिए ही WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए बढ़िया विरोधी हो सकते हैं

डेमियन प्रीस्ट वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को SummerSlam 2024 में डिफेंड कर रहे थे। वह इसमें हार गए थे। अब वह चाहें तो अपना रीमैच मांग सकते हैं। ऐसे में गुंथर को अपना टाइटल डिफेंड करना होगा और यह एक बढ़िया मैच हो सकता है।

SummerSlam 2024 से पहले डेमियन प्रीस्ट ने सैथ रॉलिंस और जे उसो के खिलाफ सफलतापूर्वक अपना टाइटल डिफेंड किया था। वह SummerSlam 2024 में फिन बैलर के चलते हारे थे और Bash in Berlin में एक रीमैच लड़ सकते हैं, जिसमें फिन बैलर बैन होंगे।

#2 सैथ रॉलिंस भी WWE WrestleMania XL में हारी हुई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप वापस जीतना चाहेंगे

WWE WrestleMania XL में सैथ रॉलिंस ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के तौर पर एंट्री की थी। वह यहां अपनी चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के हाथों हार गए थे। वह इसके बाद रिंग से दूर थे और Money in the Bank 2024 में डेमियन प्रीस्ट से टाइटल जीतने में असफल रहे थे। SummerSlam 2024 में वह एक नॉन टाइटल मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी के तौर पर काम कर रहे थे।

Money in the Bank 2024 में उनके मैच की शर्त थी कि वह तब तक इस टाइटल के लिए मैच नहीं लड़ेंगे, जबतक डेमियन प्रीस्ट चैंपियन हैं। SummerSlam 2024 में डेमियन के हारते ही अब वह इस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। वैसे यह संभव है कि उनकी स्टोरी ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक के साथ चलती रहे, लेकिन वह Bash in Berlin में एक मैच के लिए बढ़िया विरोधी हो सकते हैं।

#1 इल्या ड्रैगूनोव और गुंथर के बीच WWE में जबरदस्त इतिहास है

इल्या ड्रैगूनोव और गुंथर के बीच में मुकाबले को ड्रीम मैच कहा जा सकता है। इन दोनों के बीच में WWE के अंदर ही जबरदस्त इतिहास है। यह दोनों NXT UK और NXT TakeOver मुकाबलों में जो एक्शन दिखा चुके हैं, उसको देखने वाला फैन यह जानता है कि जब यह दोनों रिंग में होंगे, तो सिर्फ धमाल मचेगा।

इन दोनों का Bash in Berlin के मैच कार्ड का हिस्सा होना बहुत बढ़िया बात होगी। इनका मैच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को फायदा देगा और इनका करियर भी सही होगा। गुंथर और इल्या में आसानी से फाइव स्टार मैच देने की क्षमता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now