WWE Extreme Rules: 3 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने सैथ रॉलिंस को हराया

WWE Extreme Rules पीपीवी में सैथ रॉलिंस को हराने वाले सुपरस्टार्स
WWE Extreme Rules पीपीवी में सैथ रॉलिंस को हराने वाले सुपरस्टार्स

WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी साल 2009 से लगातार फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। जिसमें द अंडरटेकर (The Undertaker), रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स परफॉर्म कर चुके हैं। इन्हीं में से एक नाम सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का भी है।

रॉलिंस ने साल 2012 में द शील्ड के मेंबर के रूप में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। शुरुआत में उन्होंने टैग टीम के रूप में मैच लड़े, लेकिन आगे चलकर कंपनी के मुख्य सिंगल्स सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे। अब रॉलिंस WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन होने का गौरव हासिल कर चुके हैं।

रॉलिंस Extreme Rules पीपीवी में भी कई मैच लड़ चुके हैं, जिनमें से उन्हें कुछ में जीत तो कुछ में हार का सामना करना पड़ा। इस पीपीवी में आज तक रॉलिंस को 3 बार हार झेलनी पड़ी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 3 बड़े सुपरस्टार्स पर जिन्होंने Extreme Rules पीपीवी में सैथ रॉलिंस को हराया हुआ है।

समोआ जो - WWE Extreme Rules 2017

Extreme Rules 2017 तक समोआ जो WWE के सबसे बड़े सिंगल्स सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे। उस समय ब्रॉक लैसनर WWE यूनिवर्सल चैंपियन हुआ करते थे और उनके खिलाफ Great Balls of Fire में चैंपियनशिप मैच प्राप्त करने के लिए Extreme Rules 2017 में फैटल-5-वे मैच लड़ा गया।

मैच में रॉलिंस, समोआ जो, फिन बैलर, रोमन रेंस और ब्रे वायट जैसे नामी सुपरस्टार्स फाइट करने वाले थे। मैच करीब आधे घंटे तक चला और जब कंपनी के 5 सबसे बेस्ट रेसलर्स रिंग में फाइट कर रहे हों तो भला मुकाबला यादगार कैसे नहीं बनता।

मैच में शुरू से लेकर अंत तक तगड़ा एक्शन देखने को मिला, कई बार सुपरस्टार्स को किकआउट करते देखा गया। कोई हार मानने को तैयार नहीं था, लेकिन अंत में समोआ जो ने फिन बैलर पर कोकिना क्लच लगाकर उन्हें बेहोश कर दिया था। इस वजह से जीत समोआ जो के खाते में गई और कुछ समय बाद Great Balls of Fire 2017 में उनका लैसनर के साथ जबरदस्त मुकाबला भी देखने को मिला था।

डॉल्फ जिगलर - WWE Extreme Rules 2018

Money in the Bank 2018 पीपीवी से अगले Raw एपिसोड में डॉल्फ जिगलर के हाथों सैथ रॉलिंस WWE आईसी चैंपियनशिप बेल्ट को गंवा बैठे थे। उनकी स्टोरीलाइन इसके बाद भी जारी रही, इसलिए Extreme Rules पीपीवी में रॉलिंस को चैंपियनशिप रिमैच मिला।

इनके बीच 30-मिनट आइरन मैन मैच में बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। 30 मिनट के अंतराल में रॉलिंस और जिगलर ने एक-दूसरे को 4 बार पिन किया था। मैच के रद्द होने की स्थिति में पहुंचने पर उस समय के Raw जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने मैच को दोबारा शुरू करवाया।

मैच दोबारा शुरू होने के कुछ पल बाद ही ड्रू मैकइंटायर नजर आए, जिससे रॉलिंस का ध्यान भटक गया। अगले ही पल जिगलर ने जोरदार 'जिग-जैग' लगाया और रॉलिंस को पिन कर WWE आईसी टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।

ब्रॉक लैसनर - WWE Extreme Rules 2019

WWE Extreme Rules 2019 में उस समय के यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस और Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने टीम बनाकर हैप्पी कॉर्बिन और लेसी इवांस की टीम का सामना किया था। इस मुकाबले में रॉलिंस और बैकी के टाइटल्स दांव पर लगे थे, लेकिन अंत में रॉलिंस ने कॉर्बिन को पिन कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की थी।

अभी रॉलिंस और बैकी अपनी जीत को सेलिब्रेट कर भी नहीं पाए थे तभी उस समय के मिस्टर Money in the Bank ब्रॉक लैसनर ब्रीफ़केस को कैशइन करने के लिए बाहर आए। ऑफिशियल कैशइन से पहले लैसनर ने 2 जर्मन सुपलेक्स लगाए और मैच शुरू होने के बाद एक एफ-5 लगाकर जीत दर्ज की थी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications