WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी साल 2009 से लगातार फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। जिसमें द अंडरटेकर (The Undertaker), रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स परफॉर्म कर चुके हैं। इन्हीं में से एक नाम सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का भी है।रॉलिंस ने साल 2012 में द शील्ड के मेंबर के रूप में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। शुरुआत में उन्होंने टैग टीम के रूप में मैच लड़े, लेकिन आगे चलकर कंपनी के मुख्य सिंगल्स सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे। अब रॉलिंस WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन होने का गौरव हासिल कर चुके हैं।रॉलिंस Extreme Rules पीपीवी में भी कई मैच लड़ चुके हैं, जिनमें से उन्हें कुछ में जीत तो कुछ में हार का सामना करना पड़ा। इस पीपीवी में आज तक रॉलिंस को 3 बार हार झेलनी पड़ी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 3 बड़े सुपरस्टार्स पर जिन्होंने Extreme Rules पीपीवी में सैथ रॉलिंस को हराया हुआ है।समोआ जो - WWE Extreme Rules 2017WWE@WWERelive the hard-hitting Extreme Rules Fatal 5-Way battle between @FinnBalor, @SamoaJoe, @WWEBrayWyatt, @WWERomanReigns and @WWERollins from #ExtremeRules 2017 in its entirety, courtesy of @WWENetwork. bit.ly/2FFsv1M11:30 AM · Jun 27, 201966294Relive the hard-hitting Extreme Rules Fatal 5-Way battle between @FinnBalor, @SamoaJoe, @WWEBrayWyatt, @WWERomanReigns and @WWERollins from #ExtremeRules 2017 in its entirety, courtesy of @WWENetwork. bit.ly/2FFsv1MExtreme Rules 2017 तक समोआ जो WWE के सबसे बड़े सिंगल्स सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे। उस समय ब्रॉक लैसनर WWE यूनिवर्सल चैंपियन हुआ करते थे और उनके खिलाफ Great Balls of Fire में चैंपियनशिप मैच प्राप्त करने के लिए Extreme Rules 2017 में फैटल-5-वे मैच लड़ा गया।मैच में रॉलिंस, समोआ जो, फिन बैलर, रोमन रेंस और ब्रे वायट जैसे नामी सुपरस्टार्स फाइट करने वाले थे। मैच करीब आधे घंटे तक चला और जब कंपनी के 5 सबसे बेस्ट रेसलर्स रिंग में फाइट कर रहे हों तो भला मुकाबला यादगार कैसे नहीं बनता।WrestlingINC.com@WrestlingIncOn this day, June 4th in 2017 @SamoaJoe defeated @FinnBalor, @WWEBrayWyatt, @WWERomanReigns, & @WWERollins via submission in the Fatal 5-Way main event of Extreme Rules 2017 in Baltimore, Maryland.@WrestlingInc6:00 AM · Jun 4, 202117121On this day, June 4th in 2017 @SamoaJoe defeated @FinnBalor, @WWEBrayWyatt, @WWERomanReigns, & @WWERollins via submission in the Fatal 5-Way main event of Extreme Rules 2017 in Baltimore, Maryland.@WrestlingInc https://t.co/YZtpbLM1ceमैच में शुरू से लेकर अंत तक तगड़ा एक्शन देखने को मिला, कई बार सुपरस्टार्स को किकआउट करते देखा गया। कोई हार मानने को तैयार नहीं था, लेकिन अंत में समोआ जो ने फिन बैलर पर कोकिना क्लच लगाकर उन्हें बेहोश कर दिया था। इस वजह से जीत समोआ जो के खाते में गई और कुछ समय बाद Great Balls of Fire 2017 में उनका लैसनर के साथ जबरदस्त मुकाबला भी देखने को मिला था।