डॉल्फ जिगलर - WWE Extreme Rules 2018
Ad
Ad
Money in the Bank 2018 पीपीवी से अगले Raw एपिसोड में डॉल्फ जिगलर के हाथों सैथ रॉलिंस WWE आईसी चैंपियनशिप बेल्ट को गंवा बैठे थे। उनकी स्टोरीलाइन इसके बाद भी जारी रही, इसलिए Extreme Rules पीपीवी में रॉलिंस को चैंपियनशिप रिमैच मिला।
इनके बीच 30-मिनट आइरन मैन मैच में बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। 30 मिनट के अंतराल में रॉलिंस और जिगलर ने एक-दूसरे को 4 बार पिन किया था। मैच के रद्द होने की स्थिति में पहुंचने पर उस समय के Raw जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने मैच को दोबारा शुरू करवाया।
मैच दोबारा शुरू होने के कुछ पल बाद ही ड्रू मैकइंटायर नजर आए, जिससे रॉलिंस का ध्यान भटक गया। अगले ही पल जिगलर ने जोरदार 'जिग-जैग' लगाया और रॉलिंस को पिन कर WWE आईसी टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।
Edited by Aakanksha