ब्रॉक लैसनर - WWE Extreme Rules 2019
Ad
Ad
WWE Extreme Rules 2019 में उस समय के यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस और Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने टीम बनाकर हैप्पी कॉर्बिन और लेसी इवांस की टीम का सामना किया था। इस मुकाबले में रॉलिंस और बैकी के टाइटल्स दांव पर लगे थे, लेकिन अंत में रॉलिंस ने कॉर्बिन को पिन कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की थी।
अभी रॉलिंस और बैकी अपनी जीत को सेलिब्रेट कर भी नहीं पाए थे तभी उस समय के मिस्टर Money in the Bank ब्रॉक लैसनर ब्रीफ़केस को कैशइन करने के लिए बाहर आए। ऑफिशियल कैशइन से पहले लैसनर ने 2 जर्मन सुपलेक्स लगाए और मैच शुरू होने के बाद एक एफ-5 लगाकर जीत दर्ज की थी।
Edited by Aakanksha