हाल ही में WWE के पीपीवी बैकलैश (Backlash) में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को हराकर WWE चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया। इससे पहले इस साल की शुरूआत में उन्होंने रॉयल रंबल मैच जीतकर तहलका मचा दिया था।
ये भी पढ़ें: WWE इतिहास के 5 सबसे लंबे सुपरस्टार्स
रॉयल रंबल जीतने के बाद उन्होंने रेसलमेनिया 36 में कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर को मात दी और WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। कंपनी उन्हें जिस तरह से लगातार बिश दे रही है उससे एक बात तो साफ है कि वह जल्द ही कंपनी का फेस बन सकते हैं।
लेकिन फेस बनने से पहले उन्हें कुछ सुपरस्टार्स को और हराना पड़ेगा। इसी कड़ी में आइए एक नज़र उन 3 WWE सुपरस्टार्स पर जिन्हें हराकर ड्रू मैकइंटायर कंपनी का फेस बन सकते हैं।
3. WWE सुपरस्टार रोमन रेंस
इसमें कोई शक नहीं है कि रोमन रेंस कंपनी के सबसे बड़े फेस हैं। WWE में उन्हें बड़े सुपरस्टार के रूप में जाना जाता है। कंपनी अपने हर बड़े पीपीवी में उन्हें बुक कर सकती है।
ड्रू मैकइंटायर को चाहिए वह रोमन रेंस जैसे दिग्गज को हराए जिससे वह कंपनी के फेस बन सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले WWE स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स 2019 पीपीवी में रोमन रेंस ने मैकइंटायर को मात दी थी।