WWE: WWE ने हाल ही में कुल 21 सुपरस्टार्स को रिलीज करने का फैसला किया है। कई फैंस इससे निराश हैं। किसी भी व्यक्ति के लिए उसकी नौकरी छिन जाना काफी ज्यादा खराब चीज़ होती है। WWE स्टार्स के लिए भी रिलीज होना चौंकाने वाली चीज़ रही होगी।
कई सारे रेसलर्स को इस रिलीज के कारण फायदा भी होगा क्योंकि वो अब एक नई शुरुआत कर पाएंगे। इस आर्टिकल में हम 3 फेमस सुपरस्टार्स को लेकर बात करेंगे, जिनका WWE से रिलीज होना उनके रेसलिंग करियर के लिए काफी ज्यादा अच्छी चीज़ है।
3- पूर्व WWE सुपरस्टार Dolph Ziggler
डॉल्फ ज़िगलर को WWE में जबरदस्त सफलता मिली है। वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के साथ ही कंपनी के लगभग हर एक मुख्य टाइटल पर कब्जा कर चुके हैं। पिछले कुछ सालों में उनकी बुकिंग में काफी ज्यादा गिरावट आई है। WWE उन्हें लंबे समय से टीवी टाइम भी नहीं दे रहा था और जब मौका मिलता था, उन्हें जॉबर की तरह बुक किया जाता था।
डॉल्फ ज़िगलर के पास जबरदस्त टैलेंट है। वो इन-रिंग स्किल्स के मामले में कई रेसलर्स से आगे हैं। ऐसे में ज़िगलर का टैलेंट WWE में बर्बाद हो रहा था। ज़िगलर खुद भी कई बार WWE की बुकिंग को लेकर निराशा जता चुके थे। ऐसे में ज़िगलर को अब अपने रेसलिंग करियर को एक नई शुरुआत देने का मौका मिलेगा और वो इस मौके का जरूर ही फायदा उठाना पसंद करेंगे।
2- डैना ब्रुक
डैना ब्रुक WWE में काफी सालों से काम कर रही थीं। उन्होंने साल 2016 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। उन्हें मेन रोस्टर पर 7 साल से ज्यादा हो गए थे और इसके बावजूद उन्हें कभी तगड़ा पुश नहीं मिल पाया। यह सही मायने में एक खराब चीज़ रही। ब्रुक ने हमेशा ही अपने टैलेंट का बेहतर तरीके से प्रदर्शन करने की कोशिश की।
मेन रोस्टर पर छाप छोड़ने में असफल होने के बाद ब्रुक ने NXT में दोबारा वापसी की। फैंस को उनका यह रन पसंद आ रहा था। हालांकि, ब्रुक को यहां भी अहम मैचों में हार मिल रही थी। ऐसे में डैना को एक नई शुरुआत की जरूरत थी। उनका WWE से रिलीज होना अपने रेसलिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए शानदार चीज़ है। वो अब इंडिपेंडेंट प्रमोशन्स में काम करके बेहतर हो सकती हैं और शायद उन्हें दोबारा WWE में आने का मौका मिल जाए।
1- मुस्तफा अली
मुस्तफा अली कई बार WWE में खराब बुकिंग को लेकर निराशा व्यक्त कर चुके हैं। उन्होंने पहले रिलीज की मांग भी की थी लेकिन उन्हें स्वीकृति नहीं मिली। अली को अब रिलीज किया गया है और ऐसे में उनकी इच्छा आखिर पूरी हो गई है। अली हमेशा से अपने रेसलिंग करियर को अपने हिसाब से आगे बढ़ाना चाहते थे।
अली को WWE ने रिलीज कर दिया है और यह उनके रेसलिंग करियर के लिए अच्छी चीज़ है। वो अपने हिसाब से चीज़ों को कंट्रोल कर पाएंगे। अली इंडिपेंडेंट रेसलिंग प्रमोशन्स में काम करके दोबारा खुद को टॉप फ्री एजेंट के रूप में बिल्ड कर सकते हैं। मुस्तफा के पास काफी टैलेंट है और ऐसे में उन्हें AEW या Impact Wrestling जैसे टॉप प्रमोशन्स से सीधा ऑफर भी आ सकता है।