3 सुपरस्टार्स जिनसे Goldberg को WWE में अपने रिटायरमेंट से पहले लड़ना चाहिए

WWE
क्या इन WWE स्टार्स के साथ होगा गोल्डबर्ग का मैच? (Photo: WWE.com)

Superstars Goldberg should Fight Before Retirement: हाल ही में हुए WWE Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) ने अपनी खास उपस्थिति दर्ज कराई। गुंथर और उनके बीच ब्रॉल होने वाला था लेकिन सिक्योरिटी ने रोक दिया। यहां से इस बात के संकेत मिल गए कि बहुत जल्द गोल्डबर्ग WWE में अपने अंतिम रन के लिए आने वाले हैं। ऐसा हुआ तो फिर ये सभी के लिए अच्छी बात होगी। कंपनी को भी इससे फायदा होगा। इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनसे गोल्डबर्ग को WWE में अपने रिटायरमेंट से पहले लड़ना चाहिए।

Ad

#3 क्या WWE रिंग में होगी जॉन सीना और गोल्डबर्ग की भिड़ंत?

Ad

जनवरी, 2025 से जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर शुरू होगा। कंपनी ने उनके लिए तगड़ा प्लान बनाया होगा। कुछ बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा भी वो बनेंगे। जॉन सीना का आज तक गोल्डबर्ग के साथ कभी मुकाबला नहीं हुआ है।

गोल्डबर्ग अगर अपने अंतिम WWE रन के लिए आते हैं तो उनका मैच जॉन सीना से बनता है। दोनों के बीच फर्स्ट टाइम एवर मैच बहुत ही जबदस्त होगा। बिजनेस के लिहाज से भी कंपनी को इस मैच के बारे में सोचना चाहिए।

#2 WWE रिंग में गोल्डबर्ग और ब्रॉन ब्रेकर की हो सकती है जबरदस्त टक्कर

Ad

ब्रॉन ब्रेकर WWE के उभरते सुपरस्टार हैं। मेन रोस्टर में आए हुए उन्हें ज्यादा लंबा समय नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने खूब नाम कमा लिया है। अपनी ताकत और रफ्तार से ब्रेकर ने बता दिया है कि वो आने वाले समय में बहुत कुछ करने वाले हैं।

गोल्डबर्ग ने ब्रॉन ब्रेकर का सामना जरूर करना चाहिए। दोनों तगड़े स्पीयर लगाने में माहिर हैं तो मुकाबले में मजा आ जाएगा। गोल्डबर्ग से ब्रेकर को बहुत चीजें सीखने को मिलेंगी। उन्हें बड़ा पुश मिल सकता है।

#1 WWE Bad Blood में किया गया था बड़ा मैच टीज

Ad

WWE Bad Blood में बातचीत के बाद फैंस गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच मुकाबले के लिए काफी उत्साहित हो गए हैं। गुंथर ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता है। 666 दिनों तक वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी रहे।

मौजूदा समय में गुंंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में भी अच्छा काम कर रहे हैं। गुंंथर और गोल्डबर्ग का मुकाबला तगड़ा होगा। गोल्डबर्ग से टक्कर के बाद गुंथर का मनोबल बढ़ेगा और वो आगे जाकर अच्छा काम कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications