3 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में वापसी के बाद ज्यादा सफलता मिली और 2 जो फ्लॉप रहे

डेनियल ब्रायन और जिंदर महल
डेनियल ब्रायन और जिंदर महल

कर्ट हॉकिंस - फ्लॉप रहे

curt hawkins
कर्ट हॉकिंस

कर्ट हॉकिंस को WWE में अपनी 269 मैचों तक चली लूज़िंग स्ट्रीक के कारण पहचान मिली थी और वो 2016 से कंपनी से जुड़े हुए थे। हालांकि अब उन्हें WWE ने रिलीज़ कर दिया है, मगर कम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि हॉकिंस इससे पहले भी हॉकिंस WWE में काम कर चुके थे।

उनका WWE डेब्यू साल 2006 में हुआ था और उस समय उनकी और जैक रायडर की टीम को 'मेजर ब्रदर्स' के नाम से जाना जाता था। उस समय वो एक बार WWE टैग टीम चैंपियन बने, लेकिन 2016 में वापसी के बाद उनका एक भी टाइटल ना जीत पाना दर्शाता है कि वो पूर तरह फ्लॉप रहे थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now