ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्होंने WWE में हमेशा वही काम किया कि जो वह करना चाहते थे। हालांकि ब्रॉक लैसनर यह बात बखूबी जानते हैं कि प्रो रेसलिंग में फैंस को क्या चीजें पसंद आती है और शायद यही कारण है कि इतने सालों के दौरान वह WWE में कई बेहतरीन फ्यूड्स का हिस्सा रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिये इशारों-इशारों मे बताईआपको बता दें ब्रॉक लैसनर WWE में अपने शर्तों पर काम करते हैं और शायद यही कारण है कि WWE में कुछ सुपरस्टार्स के खिलाफ उनका मैच कभी नहीं हो पाया। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो ब्रॉक लैसनर से फाइट नहीं करना चाहते और 3 सुपरस्टार्स जिनके साथ लैसनर फाइट नहीं करना चाहते।6. WWE सुपरस्टार मैट रिडल से फाइट नहीं करना चाहते ब्रॉक लैसनरहाल ही में मेन रोस्टर में जगह बनाने वाले मैट रिडल कई मौकों पर ब्रॉक लैसनर से फाइट करने और उन्हें रिटायर करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। हालांकि ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन को मैट रिडल की ये बातें पसंद नहीं आई है और रिडल को यह बात साफ-साफ बता दिया गया कि उन्हें कभी भी लैसनर का सामना करने का मौका नहीं मिलेगा। मैट रिडल ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह इस बात को लेकर दुखी हैं कि उन्हें कभी भी लैसनर का सामना करने का मौका नहीं मिलेगा लेकिन उन्होंने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है।5.WWE सुपरस्टार सिजेरो, ब्रॉक लैसनर से फाइट नहीं करना चाहतेWhy did #Cesaro throw the mic?? Wrong answers only... #SwissSuperman. pic.twitter.com/fajHFhSE7D— The Closed Fist (@TheClosedFist) May 9, 2020पिछले कुछ सालों में ब्रॉक लैसनर के पार्ट टाइमर के रूप में काम करने के कारण फैंस ने उनकी काफी आलोचना की है। जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि लैसनर केवल बड़े पीपीवी में नजर आते हैं और अब वह सउदी अरब में होने वाले इवेंट में भी नजर आने लगे हैं। आपको बता दें सिजेरो, ब्रॉक लैसनर का इसलिए सामना नहीं करना चाहते हैं क्योंकि ब्रॉक लैसनर एक पार्ट टाइमर बन चुके हैं।