WWE सुपरस्टार्स को काफी व्यस्त कार्यक्रम से होकर गुजरना होता है और काम के चलते उन्हें कई हफ्तों और कभी-कभी कई महीनों तक अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है। मुश्किल समय में वो अपने दोस्तों के साथ समय व्यतीत करते हैं।इसी सफर में WWE सुपरस्टार्स एक-दूसरे के असल जिंदगी में अच्छे दोस्त भी बन जाते हैं। केवल दोस्त ही नहीं बल्कि कुछ विमेंस और मेंस सुपरस्टार्स एक-दूसरे के प्रति लगाव बढ़ने के कारण रिलेशनशिप भी शुरू करते हैं। हालांकि WWE में बहुत बार स्टोरीलाइंस में कई रेसलर्स को रिलेशनशिप में देखा गया है लेकिन यहां हम असल जिंदगी की बात कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: 3 एशियाई रेसलर्स जो WWE में फिलहाल सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त कर रहे हैंऐसे भी कई मौके रहे जब सोशल मीडिया के जरिए रिलेशनशिप की शुरुआत हुई थी। तो आइए जानते हैं ऐसे 2 सुपरस्टार्स के बारे में जिनके रिलेशनशिप की शुरुआत ट्विटर से हुई और 3 ऐसे जिनके रिलेशनशिप की शुरुआत WWE बैकस्टेज से हुई थी।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE पर अपने आयडिया चुराने का आरोप लगायारुसेव और लाना- WWE बैकस्टेज से हुई रिलेशन की शुरुआतMiro On If Lana Is Being Punished Because Of His AEW Promo https://t.co/q2Fdy3EjLm— WrestlingINC.com (@WrestlingInc) October 27, 2020अपने NXT के सफर में रुसेव को लाना का साथ मिला था और उन्होंने साल 2014 में अपने WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। शुरुआत में चाहे रुसेव एक लोअर-मिड कार्ड सुपरस्टार हुआ करते थे लेकिन दिन प्रतिदिन असल जिंदगी में वो लाना के बेहद करीब आते जा रहे थे।आखिरकार 29 जुलाई 2016 को दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया। ये रियल लाइफ कपल WWE में कई बार रोमांटिक एंगल्स पर आधारित स्टोरीलाइंस का हिस्सा रह चुका है। कुछ साल पहले रुसेव, समर रे, लाना और डॉल्फ जिगलर के बीच रोमांटिक एंगल की शुरुआत हुई थी।Don’t miss @RusevBUL being hysterical on @TotalDivas tonight on E! 9/8c !!!! @WWE pic.twitter.com/Tv7fQizKpe— CJ “Lana” Perry (@LanaWWE) October 3, 2018वहीं इस तरह की दूसरी स्टोरीलाइन इनके बीच साल 2020 में शुरू हुई। जब लाना, रुसेव को धोखा देकर बॉबी लैश्ले के साथ चली गई थीं। खैर अब रुसेव को WWE ने रिलीज़ कर दिया है और अब वो AEW को जॉइन कर चुके हैं जहां उन्हें मीरो के नाम से जाना जाता है।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो बैकी लिंच को WWE में कभी नहीं हरा पाई