WWE रेसलमेनिया 34 के समय तक बैकी लिंच को ज्यादा पहचान नहीं मिल पाई थी लेकिन उससे अगले एक साल के सफर ने उनकी पूरी जिंदगी ही बदल कर रख दी। यहां तक कि उन्होंने रेसलमेनिया 35 को हेडलाइन किया और रोंडा राउजी और शार्लेट को हराकर चैंपियन भी बनीं।I have no idea what happens from here, but I do know that you’ve made all my dreams come true. I entered the PC in 2013 not knowing anyone, I'll leave that same building tonight with my new family. Thank you all so much. pic.twitter.com/auSvwtx3gp— The Man (@BeckyLynchWWE) May 12, 2020WWE समरस्लैम 2018 में हील टर्न लेने के बाद उनके करियर को ऐसी रफ्तार मिली कि आज तक उन्होंने उस दौर को कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है। यहीं से द मैन के कैरेक्टर की शुरुआत भी हुई। बैकी पिछले साल 7 साल से WWE में काम कर रही हैं और सेंकड़ों मैचों का हिस्सा रह चुकी हैं।ये भी पढ़ें: 3 चीजें जिन्हें विंस मैकमैहन ने WWE सुपरस्टार्स को करने से मना कर दियाइसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जो बैकी लिंच को कभी भी हरा नहीं पाए हैं।पेटन रॉयस को कभी बैकी लिंच पर जीत नहीं मिली: 0-2Mission ain’t over. https://t.co/NGa7Ztxre1— Peyton Royce (@PeytonRoyceWWE) October 27, 2020पेटन रॉयस WWE में अधिकांश समय पर एक टैग टीम सुपरस्टार के रूप में परफ़ॉर्म करती हुई नजर आई हैं। इस दौरान वो अपनी पार्टनर बिली के के साथ मिलकर एक बार WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन भी बन चुकी हैं, लेकिन अब उनकी टीम(द आइकॉनिक्स) को अलग कर दिया गया है।ये भी पढ़ें: WWE के 7 बड़े रिकॉर्ड जो शायद कभी नहीं टूट पाएंगेसिंगल्स मैचों में बैकी लिंच के खिलाफ वो केवल 2 बार रिंग में उतरी हैं। सबसे पहले WWE समरस्लैम 2018 से कुछ समय पूर्व एक स्मैकडाउन एपिसोड में बैकी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।वहीं पेटन vs बैकी दूसरा सिंगल्स मैच जनवरी 2019 के एक स्मैकडाउन एपिसोड में लड़ा गया। दुर्भाग्यवश ऑस्ट्रेलियाई स्टार को उस मैच में भी हार झेलनी पड़ी थी। बैकी उस समय तक अपने करियर के चरम पर पहुंच चुकी थीं, इसलिए उन्हें हरा पाना बड़ी-बड़ी सुपरस्टार्स के लिए भी बहुत मुश्किल काम रहा है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे