WWE रेसलमेनिया 34 के समय तक बैकी लिंच को ज्यादा पहचान नहीं मिल पाई थी लेकिन उससे अगले एक साल के सफर ने उनकी पूरी जिंदगी ही बदल कर रख दी। यहां तक कि उन्होंने रेसलमेनिया 35 को हेडलाइन किया और रोंडा राउजी और शार्लेट को हराकर चैंपियन भी बनीं।
WWE समरस्लैम 2018 में हील टर्न लेने के बाद उनके करियर को ऐसी रफ्तार मिली कि आज तक उन्होंने उस दौर को कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है। यहीं से द मैन के कैरेक्टर की शुरुआत भी हुई। बैकी पिछले साल 7 साल से WWE में काम कर रही हैं और सेंकड़ों मैचों का हिस्सा रह चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: 3 चीजें जिन्हें विंस मैकमैहन ने WWE सुपरस्टार्स को करने से मना कर दिया
इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जो बैकी लिंच को कभी भी हरा नहीं पाए हैं।
पेटन रॉयस को कभी बैकी लिंच पर जीत नहीं मिली: 0-2
पेटन रॉयस WWE में अधिकांश समय पर एक टैग टीम सुपरस्टार के रूप में परफ़ॉर्म करती हुई नजर आई हैं। इस दौरान वो अपनी पार्टनर बिली के के साथ मिलकर एक बार WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन भी बन चुकी हैं, लेकिन अब उनकी टीम(द आइकॉनिक्स) को अलग कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: WWE के 7 बड़े रिकॉर्ड जो शायद कभी नहीं टूट पाएंगे
सिंगल्स मैचों में बैकी लिंच के खिलाफ वो केवल 2 बार रिंग में उतरी हैं। सबसे पहले WWE समरस्लैम 2018 से कुछ समय पूर्व एक स्मैकडाउन एपिसोड में बैकी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं पेटन vs बैकी दूसरा सिंगल्स मैच जनवरी 2019 के एक स्मैकडाउन एपिसोड में लड़ा गया। दुर्भाग्यवश ऑस्ट्रेलियाई स्टार को उस मैच में भी हार झेलनी पड़ी थी। बैकी उस समय तक अपने करियर के चरम पर पहुंच चुकी थीं, इसलिए उन्हें हरा पाना बड़ी-बड़ी सुपरस्टार्स के लिए भी बहुत मुश्किल काम रहा है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे
निकी क्रॉस: 0-2
निकी क्रॉस ने साल 2018 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। मैनचेस्टर में हुए एक WWE शो में उनका सामना बैकी से हुआ लेकिन उनकी जीत की संभावना ना के बराबर इसलिए रही क्योंकि उस समय तक बैकी कंपनी की टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन चुकी थीं।
रेसलमेनिया 35 में रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनने के करीब 2 महीने बाद इनकी दोबारा भिड़ंत हुई और इस बार भी बैकी ही विजयी साबित हुई थीं।
सोन्या डेविल: 0-2
सोन्या डेविल और बैकी लिंच की WWE के सिंगल्स मैचों में भिड़ंत केवल 2 ही बार हो सकी है। समरस्लैम 2018 से कुछ हफ्ते पूर्व स्मैकडाउन के एक एपिसोड में बैकी को पहली बार किसी सिंगल्स मैच में डेविल के खिलाफ जीत मिली।
कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच दूसरा मैच लड़ा गया, जिसमें द मैन ने सबमिशन लगाकर जीत दर्ज करने में सफलता पाई थी।
कायरी सेन: 0-3
कायरी सेन पूर्व NXT विमेंस चैंपियन रहीं लेकिन WWE मेन रोस्टर में आने के बाद एक भी सिंगल्स टाइटल नहीं जीत पाई थीं। मेन रोस्टर में अधिकांश समय पर द काबुकी वॉरियर्स में असुका की पार्टनर के रूप में परफ़ॉर्म करती नजर आईं।
बैकी लिंच के खिलाफ उन्होंने WWE में 3 सिंगल्स मैच लड़े हैं और तीनों में ही उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।
लेसी इवांस: 0-4
लेसी इवांस ने जब अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया तो ऐसा प्रतीत होने लगा था कि वो विमेंस डिविजन की टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनने वाली हैं। लेकिन ऐसा कभी हो ही नहीं पाया।
सबसे पहले उन्हें WWE मनी इन द बैंक 2019 के रॉ विमेंस चैंपियनशिप में, उसके बाद उसी साल जून के एसके लाइव शो में, WWE Stomping Grounds में और रॉ के एक मैच में भी उन्हें बैकी के खिलाफ हार मिली थी। खास बात ये रही कि ये चारों ही मैच रॉ विमेंस चैंपियनशिप मुकाबले रहे लेकिन इवांस को एक में भी जीत नसीब नहीं हुई थी।