प्रो रेसलर्स द्वारा WWE छोड़ना और छोड़ने के बाद वापसी करना कोई नई बात नहीं है। क्योंकि पिछले कई दशकों से ऐसा होता आ रहा है। कुछ ऐसे भी रहे हैं जो कंपनी को छोड़ने के बाद कभी वापस नहीं आए हैं।WWE में वापस ना आने की बात एक तरफ, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे बड़े नाम भी रहे हैं जो खुलेआम इस बात को कह चुके हैं कि वो किसी भी कीमत पर कभी भी WWE में वापस नहीं आएंगे। अक्सर रेसलर्स कई अलग-अलग कारणों की वजह से ऐसा करते हैं।ये भी पढ़ें: WWE के 7 बड़े रिकॉर्ड जो शायद कभी नहीं टूट पाएंगेइन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताने वाले हैं जो कभी WWE में वापस ना आने की बात कुबूल चुके हैं।एजे ली WWE से रिटायर हो चुकी हैंIs @TheAJMendez going to be on #WWEBackstage she’s friends with all these ladies— Spooky Nikolay 👻🎃 (@nikolay48) December 12, 2019एजे ली पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक की पत्नी हैं और साल 2015 में रिटायरमेंट लेने के बाद उन्होंने कभी रिंग में वापसी के प्रति कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। प्रो रेसलिंग को छोड़ने के बाद ली अब एक कॉमिक बुक राइटर बन चुकी हैं और पूर्ण रूप से एक लेखिका बन चुकी हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अन्य रेसलर्स का करियर बर्बाद किया और 2 जिनका बचायापूर्व WWE डीवाज़ चैंपियन कई बार कह चुकी हैं कि उनका इन रिंग रिटर्न करने का कोई मन नहीं है। वो कह चुकी हैं कि रिटायरमेंट से पूर्व उन्हें रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी और इसी चोट को वो वापसी ना करने का कारण बताती आई हैं।Looking for #HispanicHeritageMonth reads? My recent favorites by some brilliant trailblazers I plan on tricking into being my friends: Once I Was You by @Maria_Hinojosa Music To My Years by @cristela9 Happiness Will Follow by @MikeHawthorne pic.twitter.com/W80e1pf3y3— AJ Mendez (@TheAJMendez) October 2, 2020साल 2019 में जब सीएम पंक ने FOX नेटवर्क के लिए WWE बैकस्टेज शो में एंट्री ली तो उनकी पत्नी से भी दोबारा वापसी के संबंध में सवाल पूछा गया था। इस संबंध में ली ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि ना तो उन्होंने इन रिंग रिटर्न करने पर कभी विचार किया है और ना ही इस तरह के किसी शो में।ये भी पढ़ें: WWE के 5 ड्रीम मुकाबले जिन्हें आखिरी मोमेंट पर कैंसिल कर दिया गया