ये बात किसी से छुपी नहीं है कि प्रो रेसलिंग के शोज स्क्रिपटेड होते हैं और WWE भी उन्हीं स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड्स में से एक है। लेकिन स्क्रिपटेड होने का ये मतलब नहीं की रेसलर्स द्वारा लगाए जाने वाले मूव्स नकली होते हैं। रिंग में उतरते ही रेसलर्स को चोट लगने की संभावना बनी रहती है।
ऐसे भी बहुत से मौके रहे हैं जब रिंग में किसी मैच के दौरान WWE सुपरस्टार्स गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। यहां तक कि कुछ का करियर भी चोटिल होने के कारण समाप्त हो चुका है। अक्सर चोट लगने का असली कारण मूव्स गलत तरीके से लगाया जाना या फिर खराब लैंडिंग होती है।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 ड्रीम मैच जिन्हें आखिरी मोमेंट पर कैंसिल कर दिया गया
कई WWE सुपरस्टार्स खुद को ऐसी स्थिति में खड़ा भी पा चुके हैं जब उन्हें कंपनी ने गलती के कारण रिलीज़ कर दिया था। लेकिन दूसरे सुपरस्टार्स ने उन्हें रिलीज़ होने से बचाया भी था। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने अन्य रेसलर्स का करियर खत्म किया और 2 जिन्होंने साथी रेसलर्स को बर्खास्त होने से बचाया।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके स्टैफनी मैकमैहन के साथ असल जिंदगी में संबंध अच्छे नहीं रहे
साशा बैंक्स 1 WWE सुपरस्टार के करियर के समाप्त होने का कारण बनीं
साशा बैंक्स मौजूदा समय में WWE की सबसे सफल और लोकप्रिय विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हैं। करीब 3 साल पहले पेज ने मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल के साथ टीम बनाकर साशा बैंक्स-बेली-मिकी जेम्स की टीम का सामना किया था।
मैच में साशा ने पेज पर पीछे से दोनों किक्स से प्रहार किया था। अगले ही पल पेज नीचे गिर पड़ीं और रेफरी को मैच को तुरंत रद्द करना पड़ा। चोट इतनी गंभीर थी कि पेज को अपने इन रिंग करियर को अलविदा कहना पड़ा था।
साशा को इस कारण प्रो रेसलिंग यूनिवर्स ने काफी समय तक आलोचनाओं का शिकार बनाए रखा था। साशा खुद भी मान चुकी हैं कि जब भी वो उस मोमेंट के बारे में सोचती हैं तो उन्हें बहुत बुरा महसूस होता है।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जिन्हें क्रिस जैरिको अपने करियर में कभी हासिल नहीं कर पाए