स्टैफनी मैकमैहन अपनी किशोरावस्था से ही WWE टीवी पर नजर आती रही हैं। इस बीच वो विमेंस चैंपियन बनीं, ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन भूमिकाओं में भी उनकी पदोन्नति हुई।
WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन की बेटी होने के नाते उनके पास बहुत पावर है। लेकिन इस कारण रोस्टर के कुछ मेंबर्स स्टैफनी के पास इतनी पावर होने के कारण नाखुश भी नजर आए हैं। लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि स्टैफनी ने WWE की विमेंस डिविजन को ऊपर उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में ट्रिपल एच कभी नहीं हरा पाए
WWE में रहते कुछ ऐसे भी नाम हैं जिनके साथ कंपनी की चीफ ब्रांड ऑफिसर के असल जिंदगी में संबंध अच्छे नहीं रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े नामों से आपको अवगत कराने वाले हैं जिनके स्टैफनी मैकमैहन के साथ संबंध अच्छे नहीं रहे हैं।
WWE में पॉल हेमन और स्टैफनी मैकमैहन की बहस हो चुकी है
WWE के साथ पहले सफर के दौरान पॉल हेमन और स्टैफनी की कई बार बहस हुई थी। उस समय दोनों कंपनी की राइटिंग टीम का हिस्सा हुआ करते थे। स्टैफनी के साथ संबंध खराब रहने के कारण ही हेमन को WWE में अपने शुरुआती समय में कोई खास सफलता नहीं मिल पाई थी।
2008 में दिए एक इंटरव्यू में हेमन ने भी स्टैफनी के साथ अपने संबंधों के खराब होने की पुष्टि भी की थी। उन्होंने कहा था कि, "स्टैफनी और मेरे बीच बहस की खबरें झूठी नहीं थीं बल्कि हमारे बीच असल में तगड़ी बहस हुई थी।"
ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स द्वारा अपने करियर में की गईं सबसे बड़ी गलतियां
WWE हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस ने भी कहा था कि, "2003 में स्मैकडाउन से पॉल हेमन के निकाले जाने के पीछे का कारण भी स्टैफनी के साथ उनके संबंधों का खराब होना ही रहा था। फर्क इतना था कि स्टैफनी के नाम के पीछे मैकमैहन जुड़ा हुआ था और पॉल के नाम के पीछे नहीं।"
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रिंग में अंडरटेकर को रिंग में थप्पड़ जड़ा