इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि WWE पिछले 4 दशकों से दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड बनी हुई है। प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के कई सारे महान परफ़ॉर्मर्स WWE रिंग में अपनी स्किल्स से दुनियाभर के फैंस को प्रभावित करते आए हैं। इसी कारण WWE ढेरों ड्रीम मुकाबलों को भी बुक कर चुकी है।ड्रीम मैच चाहे 2 उभरते हुए स्टार्स के बीच हुआ हो या फिर 2 दिग्गज रेसलर्स के बीच, उन सभी ने कंपनी को जबरदस्त फायदा पहुंचाया है। लेकिन अभी भी ऐसे कई ड्रीम मुकाबले हैं जो नहीं हो पाए हैं, वहीं कुछ ऐसे भी आते हैं जो होते-होते रह गए थे।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस को धोखा दिया हैये ड्रीम मुकाबले WWE के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते थे, लेकिन अलग-अलग कारणों की वजह से उन्हें कैंसिल कर दिया गया। इस आर्टिकल में हम उन्हीं 5 धमाकेदार ड्रीम मैचों के बारे में आपको बताने वाले हैं जिन्हें रद्द कर दिया गया था।रोंडा राउजी vs बैकी लिंच- WWE सर्वाइवर सीरीज 2018I GOT new found respect for Becky Lynch/Broken nose made the moment look much more Menacing solidified Becky Lynch as a HEEL/HOLLYWOOD/couldn't write a BETTER script/BECKY Lynch/female TERMINATOR pic.twitter.com/nZplurh3dl— Pyratesmak (@pyratesmak) November 15, 2018रोंडा राउजी vs बैकी लिंच मैच की सबसे खास बात ये रही कि सर्वाइवर सीरीज 2018 के लिए आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि भी कर दी गई थी। स्टोरीलाइन बिल्ड-अप शानदार रहा और दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ शानदार प्रोमो भी दे रहे थे।ये भी पढ़ें: 10 सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ फ्रेंड्स हैं लेकिन WWE में सबसे बड़े दुश्मनहालांकि इस फ्यूड के सफल होने में बैकी और रोंडा के रियल लाइफ संबंध भी अहम साबित हुए। सभी चीजें प्लान के मुताबिक चल रही थीं और ऐसा प्रतीत होने लगा था मानो ये अकेला मैच WWE को लाखों-करोड़ों का फायदा पहुंचाने वाला है।THIS. IS. AWESOME.#RAW V #SMACKDOWNRonda Rousey V Becky LynchSurvivor Series2018 pic.twitter.com/T0btgYjBQT— Global Fight Revolution (@GlobalFightRev) October 30, 2018लेकिन मैच के बिल्ड-अप में बैकी की नाक की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था। ये चोट ही इस ड्रीम मुकाबले के ना होने का कारण बनी। लेकिन इसी दौर ने बैकी को विमेंस डिविजन की टॉप सुपरस्टार बनने में मदद की और आगे चलकर उन्होंने ना केवल रॉयल रंबल 2019 मैच जीता बल्कि रेसलमेनिया 35 को भी हेडलाइन किया था।ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो ब्रे वायट को WWE में कभी नहीं हरा पाए