3 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE Royal Rumble 2025 में या उसके बाद पुश की सख्त जरूरत है

WWE Royal Rumble 2025 के बाद इन्हें आगे बढ़ने के मौके मिलने चाहिए (Photos: WWE.com)
WWE Royal Rumble 2025 के बाद इन्हें आगे बढ़ने के मौके मिलने चाहिए (Photos: WWE.com)

WWE Stars Need Push After Royal Rumble: WWE में अक्सर रेसलर्स का करियर या तो ऊपर जाता है, या फिर नीचे की तरफ आता है। इन दोनों ही स्थितियों में रेसलर को काम करना पड़ता है। इस समय ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो 1 फरवरी 2025 को होने वाले रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) का हिस्सा होने वाले हैं, लेकिन जिनके किरदार या फिर काम कमजोर हैं और उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें WWE Royal Rumble 2025 में या उसके बाद पुश की सख्त जरूरत है।

Ad

#3 WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन को Royal Rumble 2025 के दौरान या बाद में पुश की जरूरत है

Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन बेहद ताकतवर रेसलर हैं। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को मॉन्स्टर अमंग मैन भी कहा जाता है। उसके बावजूद उनका करियर हाल फिलहाल में बेहद कमजोर दिखाई दिया है। Saturday Night's Main Event में उन्हें जेकब फाटू ने अपने हमले से लहूलुहान कर दिया था। ऐसे में सितंबर में लगी चोट के बाद हाल में वापस आए ब्रॉन के लिए चीजें ठीक नहीं रही हैं। ब्रॉन की ताकत, फुर्ती और कद काठी को देखते हुए उन्हें पुश मिलना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। उन्हें इसकी सख्त जरूरत है और उम्मीद है कि Royal Rumble मैच के दौरान या बाद में ऐसा किया जाएगा।

#2 सोलो सिकोआ WWE में हाल फिलहाल में कुछ खास अच्छा नहीं कर रहे हैं

Ad

सोलो सिकोआ के लिए अप्रैल 2024 के बाद का समय बेहद अच्छा साबित हुआ। वह द ब्लडलाइन में रोमन रेंस के इन्फोर्सर से सीधे ट्राइबल चीफ का किरदार करने लगे और उसको काफी अच्छी तरह से निभाया। सोलो के लिए मुश्किलें हाल फिलहाल में बढ़ गई हैं। वह और उनका ग्रुप Survivor Series 2024 में हुए WarGames मैच में हार गए और फिर Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में रोमन के खिलाफ सिंगल्स मुकाबले में सिकोआ ट्राइबल कॉम्बैट मैच में भी नाकाम रहे। यह एक अच्छा कदम नहीं है और इसके चलते उनके किरदार को नुकसान हो रहा है। कंपनी को उन्हें फिर से पुश देना चाहिए और रंबल मैच के दौरान या बाद में इसकी जरूरत है।

#1 सैथ रॉलिंस को भी WWE Royal Rumble 2025 के दौरान या बाद में पुश की जरूरत है

सैथ रॉलिंस का नाम इस लिस्ट में चौंका सकता है। अगर उनके हाल फिलहाल के काम को देखें, तो यह बात साफ हो जाती है कि उन्हें पुश की जरूरत है। रॉलिंस Money in the Bank 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच हार गए थे। उसके बाद 3 नवंबर 2024 को हुए Raw एपिसोड में भी वह वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए किए गए नंबर वन कंटेंडर फैटल फोर वे मैच को जीतने में नाकाम रहे थे। वहीं Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में उन्हें सिंगल्स मुकाबले में सीएम पंक ने हराया था। अब इससे यह बात साबित होती है कि बड़े मौकों पर इस लिस्ट में मौजूद सभी नामों की तरह द विजनरी भी नाकाम रहे हैं। ऐसे में उन्हें पुश की जरूरत है और ऐसा रंबल मैच में या उसके बाद होना चाहिए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications