Stars Next Match In WrestleMania: WWE में WrestleMania 41 के लिए जोरों-शोरों से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस साल भी ग्रैंडेस्ट स्टेज पर कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। कई ऐसे बड़े सुपरस्टार्स हैं जो रेसलमेनिया से पहले वीकली शोज में मैच लड़कर इस इवेंट को हाइप करते हुए दिखाई दे सकते हैं। उदाहरण के लिए अगले हफ्ते Raw में सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) खतरनाक स्टील केज मैच में भिड़ने वाले हैं। हालांकि, कई ऐसे बड़े रेसलर्स भी हैं जिनके रोड टू WrestleMania के दौरान मैच लड़ने की संभावना काफी कम है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका अगला मैच सीधे WWE WrestleMania 41 में देखने को मिल सकता है।
3- WWE सुपरस्टार लोगन पॉल अगला मैच सीधे WrestleMania में लड़ सकते हैं
लोगन पॉल ने काफी कम समय में WWE में खास जगह बना ली है। लोगन पार्ट टाइम रेसलर हैं और वो केवल हाइ-प्रोफाइल मैचों में ही लड़ते हुए नज़र आते हैं। पॉल ने इस साल Elimination Chamber और Royal Rumble मैच में हार गए थे लेकिन लेकिन वो Raw में क्वालीफाइंग मैच में जरूर रे मिस्टीरियो को हराने में कामयाब रहे थे। अब लोगन पॉल की एजे स्टाइल्स के साथ राइवलरी की शुरूआत की जा रही है। संभव है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 41 में मैच बुक किया जा सकता है या इन दोनों को ग्रैंडेस्ट स्टेज पर आईसी चैंपियनशिप के लिए संभावित मल्टी-मैन मैच में शामिल किया जा सकता है। देखा जाए तो लोगन पॉल पार्ट टाइमर होने के बावजूद 2025 में अभी तक तीन मैच लड़ चुके हैं इसलिए संभावना ज्यादा है कि वो अगला मुकाबला WrestleMania में लड़ सकते हैं।
2- 2025 Elimination Chamber विजेता जॉन सीना WWE WrestleMania 41 से पहले शायद कोई मैच नहीं लड़ेंगे
जॉन सीना 2025 Elimination Chamber मैच जीतने में कामयाब रहे थे। इस वजह से उन्हें WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। इस बात में कोई शक नहीं है कि सीना ग्रैंडेस्ट शो से पहले WWE टीवी पर कई मौकों पर नज़र आकर अपने मुकाबले को हाइप कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी WrestleMania में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच से पहले जॉन सीना को लेकर किसी तरह का रिस्क उठाना नहीं चाहेगी। यही कारण है कि सीना ग्रैडेंस्ट शो से पहले मैच लड़ते हुए शायद ही दिखाई देंगे।
1- रोमन रेंस का WWE WrestleMania 41 में इन-रिंग रिटर्न हो सकता है
रोमन रेंस Royal Rumble के बाद से ही WWE से ब्रेक पर चल रहे हैं। ऐसा लग रहा है रोड टू WrestleMania का रोमांच बढ़ाने के लिए जल्द ही रोमन की वापसी कराई जा सकती है। देखा जाए तो रेंस पार्ट टाइमर बनने की वजह से किसी प्रीमियम लाइव इवेंट या स्पेशल शो में ही मैच लड़ते हुए दिखाई देते हैं। WWE ने हाल ही में WrestleMania से पहले आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट Elimination Chamber का आयोजन किया। अब कंपनी को ग्रैंडेस्ट शो से पहले किसी खास इवेंट का आयोजन नहीं कराना है। यही कारण है कि दर्शकों को रोमन रेंस का अगला मैच शायद WrestleMania 41 में ही देखने को मिल पाएगा।