Superstars Can Be John Cena Next Challenger: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने बैकलैश (Backlash 2025) में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ एक जबरदस्त मुकाबला किया। इसके दौरान उन्होंने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की। अब चूंकि वह अभी भी चैंपियन हैं, तो आइए जानते हैं कि कौन से हैं वह तीन सुपरस्टार्स जो WWE चैंपियन जॉन सीना के अगले विरोधी हो सकते हैं।
#3 WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स, जॉन सीना के अगले विरोधी हो सकते हैं
जॉन सीना ने WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को हराकर उनसे अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी। उसके बाद से रोड्स को टीवी पर नहीं देखा गया है। अगर जॉन के हील टर्न और उनकी शोज ऑफ शोज में जीत के बाद उनसे बदला लेने के लिए कोई सबसे प्रबल दावेदार है तो वह कोडी ही हैं। रोड्स अगर अगले हफ्ते Raw में वापस आ जाते हैं या फिर SmackDown में आकर जॉन को चैलेंज करते हैं, तो उससे बड़ा मजा आएगा। इसके दौरान रैंडी ऑर्टन उनके साथ हो सकते हैं, जो Backlash 2025 में जॉन से हारने का बदला लेने के लिए रोड्स की मदद कर सकते हैं।
#2 सीएम पंक तो WWE दिग्गज जॉन सीना से नाराज हैं और उनके अगले विरोधी हो सकते हैं
सीएम पंक की स्टोरी इस समय सैथ रॉलिंस के साथ चल रही है। हालांकि इस बात के बावजूद उन्होंने Backlash 2025 के मेन इवेंट में जॉन सीना की जीत के बाद सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर की। इसमें जॉन दिखाई दे रहे हैं और इसको देखकर ऐसा लगता है जैसे पंक के निशाने पर सीनेशन लीडर हो सकते हैं। अब अगर पंक इसके पहले रॉलिंस के साथ अपनी स्टोरी खत्म करते हैं या यह दोनों ही जॉन के साथ काम करेंगे, यह देखने वाली बात होगी। वैसे पंक ही रॉलिंस के लिए मुश्किल का कारण नहीं हैं, क्योंकि रोमन रेंस भी उनको चुनौती दे सकते हैं।
#1 WWE Backlash 2025 में जीतने वाले गुंथर, जॉन सीना को चैलेंज कर सकते हैं
गुंथर का सामना Backlash 2025 में पैट मैकेफी से हुआ था। इसमें उन्हें जीत मिली थी। अब चूंकि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जे उसो की स्टोरी लोगन पॉल के साथ चल रही है और दोनों Saturday Night's Main Event के अगले शो में आमने-सामने होंगे, तो गुंथर किसी और चैंपियन पर निशाना साध सकते हैं। WrestleMania 41 में जे के खिलाफ अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हारने वाले गुंथर अपना अगला निशाना जॉन सीना को बना सकते हैं। इससे एक नई और बेहतरीन स्टोरी देखने को मिलेगी, जो एक अच्छी बात है।