Stars Return & WrestleMania Match Looking Impossible: रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के लिए WWE ने अपनी कमर कस है। अब तक इवेंट के लिए 6 मैच ऑफिशियल हो गए हैं और जल्द ही कार्ड में अन्य बड़े मुकाबलों को भी जोड़ा जा सकता है। WWE अपने बड़े-बड़े रेसलर्स को ग्रैंडेस्ट स्टेज से दूर नहीं रखना चाहेगा और उन्हें आगे जाकर मौका मिल सकता है। दूसरी ओर कुछ टॉप रेसलर्स इस समय एक्शन से दूर हैं। मौजूदा समय में उनका वापस आना और WrestleMania में लड़ना संभव नहीं लग रहा है। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनका वापसी करके WrestleMania में मैच लड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लग रहा है।
3- WWE WrestleMania 41 से पहले बैकी लिंच का वापसी करके मैच बुक कराना मुश्किल है
बैकी लिंच काफी महीनों से एक्शन से दूर हैं। साल की शुरुआत में खबर आई थी कि बैकी की वापसी हो सकती है लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है। बैकी WWE की सबसे बड़ी विमेंस स्टार्स में से एक हैं। इसी वजह से फैंस उन्हें बेहद मिस कर रहे हैं। कुछ फैंस को लगा था कि WrestleMania 41 से पहले बैकी की वापसी हो जाएगी और वो किसी स्टार के साथ अपनी दुश्मनी शुरू करेंगी।
मौजूदा समय में बैकी की वापसी के कोई आसार महसूस नहीं हो रहे हैं। इसी के चलते दिग्गज का अभी वापस आकर WrestleMania के लिए अपना मैच ऑफिशियल कराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन महसूस हो रहा है। बैकी शायद WrestleMania 41 मिस कर सकती हैं और इसके बाद Raw या SmackDown द्वारा अपनी वापसी करके फैंस को खुश कर सकती हैं।
2- WWE WrestleMania 41 में शेमस का मैच लड़ना मुश्किल लग रहा है
शेमस काफी हफ्तों से एक्शन से दूर हैं। वो लाइव इवेंट में नज़र आ रहे हैं लेकिन WWE टीवी पर उनका किसी भी तरह से उपयोग नहीं किया जा रहा है। केल्टिक वॉरियर को फैंस मिस कर रहे हैं। उनका नाम दिग्गजों में आता है और इसी वजह से उनका WrestleMania 41 से पहले गायब रहना एकदम हैरान करने वाली चीज है। इससे क्लियर होता है कि शेमस के लिए WWE के पास इस समय कोई प्लान नहीं है।
इसी के चलते आने वाले Raw के एपिसोड में उनकी वापसी शायद नहीं हो। अगर वो वापस आ भी जाते हैं, तो उनका सीधा WrestleMania के लिए मैच बुक होना नामुमकिन है। इस समय कई ऐसे स्टार्स हैं, जो लगातार टीवी पर नज़र आकर प्रभावित कर रहे हैं लेकिन उन्हें जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में शेमस का वापसी करके सीधा ग्रैंडेस्ट स्टेज के लिए मैच ऑफिशियल कराना बेहद कठिन है।
1- WWE WrestleMania 41 में एलेक्सा ब्लिस का लड़ना नामुमकिन महसूस हो रहा है
एलेक्सा ब्लिस ने 2025 के विमेंस Royal Rumble मैच द्वारा अपना धमाकेदार रिटर्न किया था। इसके बाद ब्लिस काफी चर्चा का विषय बनी थीं और उन्होंने विमेंस Elimination Chamber मुकाबले में भी हिस्सा लिया था। हालांकि, ब्लिस को जीत नहीं मिल पाई। एलेक्सा पिछले कुछ हफ्तों से एक्शन से दूर हैं और उन्हें WWE टीवी पर उपयोग नहीं कर रहा है। हाल ही में एलेक्सा की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट आया था।
रिपोर्ट में बताया गया था कि WWE और एलेक्सा ब्लिस के बीच इस समय चीजें एकदम ठीक हैं। हालांकि, कंपनी के पास ब्लिस के लिए किसी तरह का प्लान ही है। ब्लिस अभी क्रिएटिव डायरेक्शन का इंतजार कर रही हैं। WrestleMania अब कुछ हफ्तों दूर है और ब्लिस का वापस आकर साल के सबसे बड़े इवेंट के लिए मैच बुक कराना बेहद मुश्किल लग रहा है। वो शायद बड़े इवेंट को मिस कर सकती हैं। वो इसके बाद Raw या SmackDown में वापसी करके नई शुरुआत कर सकती हैं।