Superstars Return At Raw Unlikely To Happen: Netflix पर WWE Raw का प्रीमियर होने में 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए द रॉक (The Rock), जॉन सीना, लोगन पॉल जैसे सुपरस्टार्स की वापसी कंफर्म कर दी गई है। इसके अलावा कई ऐसे बड़े स्टार्स हैं जिनका रेड ब्रांड के इस स्पेशल एपिसोड में वापसी कराने का मतलब बनता है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि कंपनी कुछ रिटर्न Royal Rumble के लिए बचाकर रखना चाहती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर वापसी होनी चाहिए लेकिन शायद देखने को नहीं मिल पाएगी।
3- क्या बैकी लिंच की WWE Raw के Netflix प्रीमियर के जरिए वापसी नहीं हो पाएगी?
बैकी लिंच 27 मई को Raw में लिव मॉर्गन के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हारने के बाद से ही WWE में नज़र नहीं आई हैं। बता दें, बैकी ने कुछ महीने पहले WWE के Netflix के साथ हुए मीटिंग को अटैंड किया था। इस वजह से लिंच के Raw के Netflix प्रीमियर के जरिए टीवी पर वापसी होने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं।
देखा जाए तो बैकी लिंच की WWE में वापसी की काफी चर्चा होने वाली है और इससे नया रोमांच आने वाला है। यही कारण है कि कंपनी विमेंस Royal Rumble मैच को खास बनाने के लिए Raw के Netflix प्रीमियर की जगह इसी मुकाबले के दौरान उनकी वापसी करा सकती है। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि लिंच विमेंस Royal Rumble विजेता बन पाती हैं या नहीं।
2- रैंडी ऑर्टन की WWE में वापसी का सभी को इंतजार है
रैंडी ऑर्टन कुछ महीने पहले WWE SmackDown में केविन ओवेंस द्वारा किए हमले के बाद से ही एक्शन से दूर हैं। देखा जाए तो रैंडी का इस हफ्ते Raw के Netflix प्रीमियर पर वापसी कराना धमाकेदार साबित हो सकता है। हालांकि, इस स्थिति में ऑर्टन के कट्टर दुश्मन ओवेंस चौकन्ने हो जाएंगे।
बता दें, प्राइजफाइटर को Royal Rumble 2025 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। ऐसा लग रहा है कि रैंडी ऑर्टन अपनी वापसी Royal Rumble के लिए बचाकर रख सकते हैं। इसके बाद रैंडी लैडर मैच के दौरान सरप्राइज रिटर्न करके केविन की लैडर मैच में हार का कारण बनने के बाद उनकी हालत खराब कर सकते हैं।
1- ब्रॉक लैसनर का WWE में भविष्य अंधकारमय नज़र आ रहा है
ब्रॉक लैसनर के विवादों में फंसने के बाद से ही उनका कंपनी में भविष्य अंधकारमय नज़र आ रहा है। रिपोर्ट में इस चीज का खुलासा हो चुका है कि WWE में ब्रॉक की वापसी को लेकर कोई चर्चा नहीं हो रही है। यही कारण है कि लैसनर के Raw के Netflix प्रीमियर पर वापसी करने की संभावना ना के बराबर है।
ट्रिपल एच ने जरूर अतीत में बीस्ट इंकार्नेट के WWE का हिस्सा होने की बात कही थी। हालांकि, ब्रॉक लैसनर के विवादों में रहने की वजह से द गेम ने शायद उनकी वापसी को लेकर कोशिशें करना बंद कर दिया है। यही कारण है कि फिलहाल ब्रॉक की वापसी का तारीख का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है।