Superstars Compete WarGames Match: WWE पहले Survivor Series में Raw और SmackDown की टीमों के बीच ट्रेडिशनल 5-ऑन-5 टैग टीम एलिमिनेशन मैच कराया करती थी। हालांकि, साल 2022 में ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई खत्म कर दी गई। तभी से सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में WarGames मैच देखने को मिलने लगे हैं। बता दें, अभी तक रोमन रेंस (Roman Reigns) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स WarGames मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई दे चुके हैं। हालांकि, अभी भी कुछ बड़े स्टार्स को इस खास मुकाबले में हिस्सा लेना बाकी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें रिटायर होने से पहले WarGames मैच में जरूर कम्पीट करना चाहिए।
3- एजे स्टाइल्स का WWE करियर अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है
एजे स्टाइल्स ने कई हफ्ते पहले SmackDown में वापसी करके कार्मेलो हेज का सामना किया था। हालांकि, एजे इस मुकाबले में चोटिल होकर एक बार फिर ब्रेक पर जा चुके हैं। रिपोर्ट्स की माने तो चोटिल होने से पहले स्टाइल्स के WWE में रिटायरमेंट टूर की शुरूआत होने वाली थी।
यह चीज दर्शाती है कि फिनॉमिनल वन का WWE करियर अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। देखा जाए तो एजे स्टाइल्स कंपनी के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हैं। अगर वो WarGames जैसा बड़ा मुकाबला लड़े बिना ही अपने करियर को अलविदा कह देते हैं तो इससे फैंस को काफी निराशा होगी।
2- जॉन सीना WWE में साल 2025 में रिटायर होने वाले हैं
जॉन सीना भी अपने करियर के दौरान अभी तक WarGames मैच में कम्पीट नहीं कर पाए हैं। बता दें, अगले साल जनवरी में जॉन के WWE में रिटायरमेंट टूर की शुरूआत होने वाली है। सीना 2025 में पूरे साल दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में नज़र आने वाले हैं और वो दिसंबर 2025 में अपने करियर को अलविदा कह देंगे।
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन के WWE में कई दोस्त होने के साथ-साथ ढेर सारे दुश्मन भी मौजूद हैं। यही कारण है कि जॉन सीना को Survivor Series 2025 में दोस्तों के साथ मिलकर WarGames मैच में अपने दुश्मनों का सामना करना चाहिए। देखा जाए तो सीना के पास इस मुकाबले के जरिए अपने बड़े दुश्मनों के खिलाफ एक साथ राइवलरी खत्म करने का मौका होगा।
1- क्या द रॉक इस साल WWE Survivor Series में वॉरगेम्स मैच लड़ने वाले हैं?
इस साल Survivor Series में रोमन रेंस, द उसोज़ और सैमी ज़ेन vs सोलो सिकोआ, जेकब फाटू और टोंगा ब्रदर्स का WarGames मैच देखने को मिलने वाला है। अभी इन दोनों टीमों के आखिरी मेंबर का खुलासा होना बाकी है। देखा जाए तो द रॉक की Bad Blood में वापसी के बाद उनके सोलो की तरफ होने के संकेत मिले थे।
अगर ऐसा है तो फाइनल बॉस को जल्द वापसी करते हुए WarGames मैच में सिकोआ की टीम का 5वां मेंबर घोषित कर देना चाहिए। देखा जाए तो द रॉक का WWE में रिटायरमेंट ज्यादा दूर नहीं रह गया है। संभव है कि रॉक के सामने WarGames मैच लड़ने का इतना सुनहरा मौका शायद दोबारा ना आ पाए। यही कारण है कि उन्हें यह मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहिए।