Superstars Suffer Most If Lose Royal Rumble: WWE इस साल Royal Rumble इवेंट को जबरदस्त तरीके से बिल्ड कर रही है। इस इवेंट में होने वाले मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मुकाबले में रोमन रेंस (Roman Reigns) जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स को शामिल कर दिया गया है। इस मैच के विजेता को WrestleMania में वर्ल्ड टाइटल मैच मिलेगा। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स जिनका इस साल Royal Rumble विजेता बनना काफी जरूरी है और हारने पर उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले जिन्हें Royal Rumble मैच हारने पर सबसे बड़ा नुकसान होगा।
3- क्या सीएम पंक WWE Royal Rumble में इस साल इतिहास रच पाएंगे?
सीएम पंक अपने करियर में आज तक Royal Rumble मैच नहीं जीत पाए हैं। पंक पिछले साल काफी करीब आकर इस मुकाबले को हार गए थे। वो इस साल एक बार फिर Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले हैं और यह मुकाबला जीतने की स्थिति में उन्हें अपने करियर में पहली बार WrestleMania को मेन इवेंट करने का मौका मिल पाएगा।
देखा जाए तो सीएम पंक मौजूदा समय में 46 साल के हो चुके हैं और उनके पास टॉप परफॉर्मर के रूप में ज्यादा साल बचे नहीं हैं। यही कारण उनका इस साल Royal Rumble विजेता बनना काफी जरूरी है। अगर पंक चूकते हैं तो उनका यह मुकाबला जीते बिना ही करियर का अंत होने की संभावना बढ़ जाएगी।
2- जॉन सीना WWE Royal Rumble 2025 मैच जीतने का दावा कर चुके हैं
जॉन सीना की Raw के Netflix प्रीमियर के जरिए WWE टीवी पर वापसी हुई थी। सीना ने रिटर्न के बाद Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने का ऐलान करके इसे जीतने का दावा किया था। देखा जाए तो 2025 जॉन का रेसलर के रूप में आखिरी साल होने वाला है।
अगर सीनेशन लीडर मुकाबला हार जाते हैं तो यह उनके रिटायरमेंट टूर की सही शुरूआत नहीं होगी। वैसे भी, जॉन सीना के WWE में पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे हैं। Royal Rumble मैच हारने की स्थिति में सीना का मोमेंटम बिगड़ सकता है और वो रिटायरमेंट टूर के दौरान जबरदस्त चीजें करने की जगह संघर्ष करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
1- क्या रोमन रेंस 10 सालों बाद WWE Royal Rumble विजेता बन पाएंगे?
रोमन रेंस के इस साल Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान किया जा चुका हैं। रोमन का वर्ल्ड चैंपियन ना होना उनके इस मुकाबले का हिस्सा बनने के पीछे का सबसे बड़ा कारण है। ऐसा लग रहा है कि रेंस का Royal Rumble विजेता बनने के बाद WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप वापस हासिल करने का प्लान है।
हालांकि, रोमन रेंस के लिए Royal Rumble विजेता बनना इतना आसान नहीं होगा और उनका कोई दुश्मन उनके इरादों पर पानी फेर सकता है। इस स्थिति में रोमन के WrestleMania के मेन इवेंट में वर्ल्ड टाइटल मैच लड़ने की स्ट्रीक टूटने का खतरा बढ़ जाएगा।