Stars Triple H Should Include WrestleMania: रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के आयोजन में अभी समय है लेकिन WWE लगातार हाइप बना रहा है। कुछ चैंपियनशिप मैच शो के लिए ऑफिशियल भी किए जा चुके हैं। आने वाले हफ्तों में अन्य मुकाबले भी बुक हो जाएंगे। हर साल इवेंट में बड़े-बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं और WrestleMania 41 में भी ऐसा ही देखने को मिला था। ट्रिपल एच कंट्रोल में हैं और फैंस चाहेंगे कि उनके पसंदीदा रेसलर्स भी शो का हिस्सा बनें। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें ट्रिपल एच को किसी भी हालत में WrestleMania 41 का हिस्सा बनाना चाहिए।
3- WWE WrestleMania 41 में बेली को किसी भी हालत में ट्रिपल एच द्वारा जगह दी जानी चाहिए
बेली फैन फेवरेट सुपरस्टार हैं और उनका 2024 में प्रदर्शन काफी अच्छा था। पिछले कुछ समय से वो रॉक्सेन परेज़ के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बनी हुई हैं। बेली WWE की सबसे बड़ी विमेंस स्टार्स में से एक हैं लेकिन इस समय नहीं लग रहा है कि ट्रिपल एच के पास बेली के लिए WrestleMania से जुड़े कुछ प्लान हैं। बेली का भविष्य में परेज़ से किसी Raw के एपिसोड में मैच देखने को मिल सकता है।
ट्रिपल एच को बेली को WrestleMania 41 से दूर नहीं रखना चाहिए। पहले भी एक बार जब पूर्व विमेंस चैंपियन को Wrestlemania में स्पॉट नहीं दिया गया था, तो फैंस बेहद गुस्से में दिखाई दिए थे। इससे पता चलता है कि सभी उन्हें साल के सबसे बड़े इवेंट में देखना चाहते हैं। इसी कारण से पूर्व चैंपियन को ट्रिपल एच द्वारा WWE विमेंस आईसी टाइटल की स्टोरी में डाला जाना चाहिए। इस तरह से उन्हें बड़े इवेंट में शामिल किया जा सकता है।
2- WWE दिग्गज शेमस को WrestleMania 41 से दूर नहीं रखा जाना चाहिए
शेमस ने WWE में रहते हुए अपना बड़ा नाम बनाया है और फैंस द्वारा उन्हें शानदार सपोर्ट मिलता है। केल्टिक वॉरियर अपनी तगड़ी रेसलिंग स्किल्स और हार्ड हिटिंग मूव्स के कारण पसंद किए जाते हैं। इसी वजह से दिग्गज जब भी रिंग में आते हैं, तो जबरदस्त तरीके से बवाल मचता है। पिछले साल भी ट्रिपल एच ने शेमस को नज़रअंदाज किया और WrestleMania में जगह नहीं दी। केल्टिक वॉरियर जैसे दिग्गज के लिए यह बेहद ही निराशाजनक चीज रही थी।
पिछले कुछ समय से शेमस Raw में नज़र नहीं आ रहे हैं और वो बेहद दिशाहीन लग रहे हैं। इन सभी चीजों के बावजूद हर कोई उन्हें आईसी चैंपियनशिप जीतकर ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनते हुए देखना चाहता है। पिछले कुछ सालों में शेमस का यही लक्ष्य रहा है। अभी ब्रॉन ब्रेकर का WrestleMania मैच तय नहीं हुआ है। इसी वजह से ट्रिपल एच द्वारा शेमस को ब्रेकर के खिलाफ स्टोरी में जरूर शामिल किया जाना चाहिए।
1- ट्रिपल एच को WWE WrestleMania 41 में एलेक्सा ब्लिस को बुक करना चाहिए
एलेक्सा ब्लिस ने 2 साल बाद आखिर विमेंस Royal Rumble मैच द्वारा वापसी की थी। ब्लिस को वापसी पर तगड़ा रिएक्शन मिला था। इसके अलावा ब्लिस ने विमेंस Elimination Chamber मैच में भी हिस्सा लिया था। एलेक्सा को वापसी के बाद से फैंस का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। सभी ब्लिस को WrestleMania 41 में लड़ते हुए देखना चाहते हैं।
SmackDown के हालिया एपिसोड में एलेक्सा नज़र नहीं आई थीं और अब समय के साथ WrestleMania करीब आता जा रहा है। इसी वजह से ब्लिस के इवेंट का हिस्सा बनने के चांस कम नज़र आ रहे हैं। इन सभी चीजों के बावजूद ट्रिपल एच को ब्लिस की बुकिंग पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें किसी न किसी तरह से साल के सबसे बड़े इवेंट का हिस्सा बनाना चाहिए। WWE को ब्लिस की स्टार पावर का उपयोग करना होगा। वो विमेंस यूएस चैंपियन चेल्सी ग्रीन के लिए तगड़ी विरोधी रह सकती हैं।