3 सुपरस्टार्स जो Kevin Owens के बाहर होने के बाद Randy Orton से WWE WrestleMania 41 में लड़ सकते हैं

WWE
WrestleMania में किसके साथ होगा रैंडी ऑर्टन का मैच? (Photo: WWE.com)

Possible Opponents Randy Orton WrestleMania: WWE SmackDown में इस हफ्ते केविन ओवेंस ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि वो अपनी गर्दन की सर्जरी कराने वाले हैं। WrestleMania 41 में उनका मैच रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के साथ होने वाला था लेकिन अब वो रद्द हो चुका है। केविन तो बाहर हो गए हैं लेकिन उन्होंने ऑर्टन को मुश्किल में डाल दिया है। इनकी राइवलरी पिछले साल से चल रही थी। अब रैंडी को मेगा इवेंट के लिए नया प्रतिद्वंदी चाहिए होगा। WWE को भी अपने प्लान में बदलाव करना पड़ेगा। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो ओवेंस के बाहर होने के बाद ऑर्टन से WrestleMania 41 में लड़ सकते हैं।

Ad

#3 WWE WrestleMania 41 में हो सकता है रैंडी ऑर्टन और एलिस्टर ब्लैक का मैच

Ad

रिपोर्ट्स के मुताबिक WWE ने एलिस्टर ब्लैक को फिर से साइन कर लिया है। कंपनी द्वारा वीडियो पैकेज के जरिए जल्द उनकी एंट्री टीज की जा रही है। किसी भी हफ्ते WWE टीवी पर ब्लैक अब नज़र आ सकते हैं।

WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन के प्रतिद्वंदी के रूप में ब्लैक कदम रख सकते हैं। वैसे ये काफी तगड़ा मुकाबला हो सकता है। ये एक नया मैच भी होगा, जो बड़े स्टेज पर पहले कभी नहीं हुआ। हो सकता है कि मेनिया में ही डायरेक्ट ऑर्टन के सरप्राइज दुश्मन के रूप में ब्लैक एंट्री करें।

#2 WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन के प्रतिद्वंदी बन सकते हैं रुसेव

Ad

रुसेव को 2020 में WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था। हाल ही में खबर सामने आई कि उन्होंने दोबारा कंपनी के साथ डील साइन कर ली है। उनकी भी जल्द WWE टीवी पर एंट्री की उम्मीदें लगाई जा रही हैं।

WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन को रुसेव भी चुनौती पेश कर सकते हैं। इन दोनों का इतिहास पहले तगड़ा रहा है। एक बार फिर दोनों धमाकेदार मुकाबला फैंस को दे सकते हैं। रुसेव और ऑर्टन की राइवलरी होती है तो इसे WWE का अच्छा कदम माना जाएगा।

#1 WWE SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस दे सकते हैं चुनौती

Ad

SmackDown में रैंडी ऑर्टन ने अपना गुस्सा जनरल मैनेजर निक एल्डिस के ऊपर निकाला। उन्होंने एल्डिस को जबरदस्त RKO लगाया। ये चीज देखकर सभी हैरान रह गए थे। WWE इन दोनों की राइवलरी के साथ भी अब आगे बढ़ सकता है।

एल्डिस एक रेसलर के रूप में पहले अच्छा काम कर चुके हैं। हो सकता है कि वो अब इन-रिंग एक्शन में वापसी करने के लिए तैयार हो जाएं। ऐसा हुआ तो फिर WrestleMania 41 में एल्डिस और ऑर्टन का तगड़ा मैच देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications