3 सुपरस्टार्स जिनके ऊपर WWE WrestleMania 41 से पहले चैंपियनशिप गंवाने का खतरा मंडरा रहा है

WWE
इन स्टार्स को मिल सकती है हार (Photo: WWE.com)

Stars Who Can Lose Title Before WrestleMania: WWE WrestleMania 41 की राह बहुत ही मजेदार चल रही है। Elimination Chamber में जॉन सीना (John Cena) ने हील टर्न लिया। इसके बाद कुछ नए चैंपियन भी मिल गए। रिया रिप्ली और शिंस्के नाकामुरा जैसे स्टार्स को टाइटल गंवाना पड़ा। मेनिया का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को होने वाला है। अभी बहुत समय बचा है तो इससे पहले बड़े कारनामे कंपनी में देखने को मिल सकते हैं। हो सकता है कि कुछ स्टार्स अपना टाइटल हार जाएं। इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनके ऊपर WrestleMania 41 से पहले चैंपियनशिप गंवाने का खतरा मंडरा रहा है।

Ad

#3 WWE WrestleMania 41 से पहले लायरा वैल्किरिया को लग सकता है झटका

Ad

लायरा वैल्किरिया WWE की पहली विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। उन्होंने डकोटा काई को मात देकर अपने करियर में इतिहास रचा था। वैल्किरिया का रिंग में प्रदर्शन अच्छा रहता है लेकिन चैंपियन के रूप में ज्यादा दम अभी तक वो नहीं दिखा पाई हैं।

अगले हफ्ते Raw में राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ वैल्किरिया अपने टाइटल को डिफेंड करने वाली हैं। वहां पर लायरा का चैंपियनशिप रन खत्म हो सकता है। कंपनी द्वारा अब राकेल को बड़ा पुश दिया जा सकता है। राकेल ने पिछले कुछ महीनों में अपने काम से सभी की वाहवाही लूटी है।

#2 स्टैफनी वकेर के अगले हफ्ते WWE रिंग में होंगे बड़े मुकाबले

Ad

WWE NXT Roadblock में स्टैफनी वकेर ने NXT विमेंस चैंपियनशिप और NXT नॉर्थ अमेरिकन विमेंस चैंपियनशिप जीती थी। उन्हें जल्द ही प्रतिद्वंदी मिल गए हैं। अगले हफ्ते NXT में उन्होंने अलग-अलग मुकाबलों में अपनी दोनों चैंपियनशिप डिफेंड करनी हैं।

जैडा पार्कर विमेंस टाइटल और फैलन हेनली के खिलाफ नॉर्थ अमेरिकन विमेंस टाइटल के लिए वकेर को चुनौती देने वाली हैं। वकेर को बड़ा झटका लग सकता है। वो अपनी एक चैंपियनशिप गंवा सकती हैं। उनके ऊपर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। शायद कंपनी ने इस वजह से ही उनके दो मुकाबले इतनी जल्दी एक ही साथ तय कर दिए।

#1 WWE रिंग में चेल्सी ग्रीन को मिल सकती है मात

Ad

चेल्सी ग्रीन के पास इस समय विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप है। WWE में पहली बार इस टाइटल को उन्होंने ही जीता। ग्रीन का टाइटल रन भी WrestleMania 41 से पहले खत्म हो सकता है। इस चीज की संभावनाएं बहुत ज्यादा लग रही हैं।

ज़ेलिना वेगा के साथ ग्रीन की स्टोरी इस समय चल रही है। दोनों के बीच बहुत जल्द चैंपियनशिप मैच का ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया जाएगा। वहां पर ग्रीन को अपने टाइटल से हाथ धोना पड़ सकता है। कंपनी द्वारा वेगा को पुश दिया जा सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications