3 सुपरस्टार्स जो WWE Royal Rumble 2025 में हील टर्न लेकर सभी को चौंका सकते हैं

WWE
ये स्टार्स WWE Royal Rumble 2025 में उठा सकते हैं बड़ा कदम (Photo: WWE.com)

Superstars Can Turn Heel Royal Rumble: WWE Royal Rumble 2025 का इंतजार फैंस द्वारा बेसब्री से किया जा रहा है। शो में मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच भी होगा, जिसके लिए कुछ स्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और केविन ओवेंस के बीच भी अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए लैडर मैच होगा। हर साल इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कई रेसलर्स द्वारा अपने पार्टनर को धोखा देते हुए देखा गया है। इस बार भी ऐसा होने की पूरी उम्मीदें हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो आगामी Royal Rumble में हील टर्न लेकर सभी को चौंका सकते हैं।

Ad

#3 क्या WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन Royal Rumble 2025 में वापसी कर हील टर्न लेंगे?

Ad

पिछले साल नवंबर में हुए SmackDown के एक एपिसोड में रैंडी ऑर्टन के ऊपर केविन ओवेंस ने खतरनाक अटैक कर दिया था। तब से वो WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। Royal Rumble 2025 में उनकी वापसी की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

कहा जा रहा है कि केविन ओवेंस और कोडी रोड्स के बीच होने वाले टाइटल मैच में ऑर्टन की एंट्री हो सकती है। सभी को लग रहा है कि वो केविन के ऊपर अटैक करेंगे लेकिन चीजें पलट सकती हैं। कोडी के ऊपर हमला कर ऑर्टन हील टर्न ले सकते हैं। पिछले कुछ समय से फैंस उनके और रोड्स के बीच मैच का इंतजार भी कर रहे हैं। ऑर्टन इस बार अपने एक्शन से सभी को चौंका सकते हैं।

#2 क्या WWE Royal Rumble 2025 में द रॉक की होगी एंट्री?

Ad

6 जनवरी, 2025 को हुए Raw के Netflix डेब्यू शो में द रॉक ने वापसी की थी। उन्होंने कोडी रोड्स और रोमन रेंस की तारीफ की थी। उनका बेबीफेस टर्न देखने को मिला था। इस चीज की उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी।

Royal Rumble 2025 में द ग्रेट वन सभी को चौंका सकते हैं। मेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा रोमन रेंस भी बनने वाले हैं। मुकाबले में रॉक आकर उन्हें एलिमिनेट कर सकते हैं। इसके अलावा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में वो एंट्री कर कोडी के ऊपर हमला कर सकते हैं। इन चीजों के जरिए उनका हील टर्न देखने को मिल सकता है।

#1 WWE Royal Rumble 2025 में जेड कार्गिल वापसी कर धमाल मचा सकती हैं

Ad

विमेंस रॉयल रंबल मैच में जेड कार्गिल की वापसी के बारे में भी खबरें सामने आ रही हैं। पिछले साल नवंबर में हुए SmackDown के एपिसोड में किसी मिस्ट्री शख्स द्वारा कार्गिल के ऊपर बैकस्टेज हमला किया गया था। उसके बाद से अभी तक WWE टीवी पर वो नज़र नहीं आई हैं।

जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर के बीच भी फ्यूचर में मैच होना पक्का है। कार्गिल पर हमला होने के बाद बियांका के ऊपर भी शक की तलवार लटकी थी। कार्गिल अब रंबल मैच में वापसी करके बियांका के ऊपर अटैक कर सकती हैं। साथ ही साथ वो उन्हें एलिमिनेट भी कर सकती हैं। इस तरह उनका हील टर्न देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications