3 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE, ROH और TNA में चैंपियनशिप जीती है

एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स

#2 बुली रे

Ad
बुली रे बहुत बार चैंपियन रह चुके ह
बुली रे बहुत बार चैंपियन रह चुके ह

बुली रे को WWE में बबा रे डडली के नाम से जाना जाता है। वह WWE में काफी ज्यादा प्रसिद्ध थे और इसके अलावा उन्होंने एजे स्टाइल्स की तरह दुनिया के लगभग हर रेसलिंग प्रमोशन में काम किया है। उन्हें अपने करियर में टैग टीम डिवीज़न में शानदार काम करने के लिए जाना जाएगा।

Ad

बुली रे द्वारा जीती गयी चैंपियनशिप्स:

WWE में:

- WWF/E हार्डकोर चैंपियनशिप (10 बार)

- WWF वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप (8 बार)

- WWE टैग टीम चैंपियनशिप (1 बार)

- WCW टैग टीम चैंपियनशिप (1 बार)

इम्पैक्ट रेसलिंग में:

- NWA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप (1 बार)

- TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप (2 बार)

- TNA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप (2 बार)

ROH में:

- ROH वर्ल्ड 6 मैन टैग टीम चैंपियनशिप (1 बार)

ये भी पढ़ें:- WWE हाल ऑफ फेमर और 8 बार के वर्ल्ड चैंपियन की मौत हुई

Quick Links

Edited by Ishaan Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications