WWE में कभी कभार बड़े सुपरस्टार्स अचानक ऐसा कर जाते हैं कि पूरा WWE यूनिवर्स चौंक जाता है। लगभग सभी सुपरस्टार्स कॉन्ट्रैक्ट में होते हैं और सभी को उम्मीद रहती है कि वो कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाएंगे लेकिन कुछ सुपरस्टार्स अचानक अपनी मर्जी से बाहर हो जाते हैं। कई सुपरस्टार्स ऐसे भी होते हैं जो खुद ही रिलीज की मांग करते हैं। पिछले कई साल से लगातार WWE से बाहर कई सुपरस्टार्स अपनी मर्जी से चले गए है।
कई सुपरस्टार्स इस वजह से कंपनी छोड़ते हैं कि उन्हें पुश नहीं दिया जाता है। और ये सुपरस्टार्स अन्य कंपनी में जाकर नाम कमाते हैं। ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिनका WWE में भी बड़ा नाम है और इसके बावजूद उन्होंने खुद के फैसले से कंपनी छोड़ दी।
सीएम पंक
सीएम पंक को पूरी दुनिया जानती हैं। साल 2014 में सीएम पंक ने अपनी मर्जी से WWE को छोड़ा था। लेकिन आज भी फैंस को याद है और वो सीएम पंक की वापसी चाहते हैं। सीएम पंक तब से वापस नहीं आए। फैंस उम्मीद लगा कर बैठे हैं कि वो वापसी करेंगे। सीएम पंक जब WWE से बाहर गए थे तो उन्होंने कंपनी के ऊपर काफी इल्जाम लगाए थे। इस बीच पंक ने MMA करियर की शुरुआत भी की थी लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। सीएम पंक ने WWE के ऊपर बहुत आरोप लगाए। हालांकि अब इस बात को काफी टाइम हो गया। पिछले साल से वो WWE बैकस्टेज शो में काम कर रहे हैं। लेकिन सीएम पंक ने जब कंपनी छोड़ी थी तो पूरी दुनिया चौंक गई थी।
कोडी रोड्स
ये बात सभी को पता है कि कोडी रोड्स के पास बहुत टैलेंट है लेकिन कोडी को WWE में वो सम्मान नहीं मिला जिसके वो हकदार थे। रिंग में काफी अच्छा काम उन्होंने किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी वजह से उन्होंने WWE को छोड़ दिया। WWE से जाने के बाद कोडी रोड्स ने रेसलिंग की दुनिया में बहुत नाम कमाया। कोडी रोड्स ने मई 2015 में WWE से खुद को रिलीज करने की मांग की थी और इसके बाद WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था। कोडी रोड्स ने भी इसके बाद WWE क्रिएटिव टीम पर काफी आरोप लगाए थे।
ये भी पढ़ें: लंबे बालों में कैसे दिखेंगे ये WWE सुपरस्टार्स