डब्लू डब्लू ई (WWE) पिछले कई दशकों से महान प्रो रेसलर्स को अपने साथ जोड़ती आ रही है। WWE ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Steve Austin), बिग शो से लेकर कई रेसलर्स को प्रो रेसलिंग में सफलता दिलाई है।
ये गौर करने वाली बात रही है कि काफी संख्या में सुपरस्टार्स अपने करियर में अधिकांश समय अपने सिर पर छोटे बाल रखते आए हैं या फिर पूरी तरह गंजे हो चुके हैं। लेकिन एक ऐसा भी समय हुआ करता था इन सुपरस्टार्स के सिर पर भी लंबे-लंबे बाल हुआ करते थे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ विंस मैकमैहन की असली में लड़ाई हुई थी
किंग कॉर्बिन WWE में ऑन-स्क्रीन गंजे हुए
किंग कॉर्बिन (King Corbin) इसका सबसे नया उदाहरण हैं क्योंकि साल 2018 में उन्होंने अपने लंबे-लंबे बालों का लुक त्यागकर गंजे होने का फैसला लिया था। अपने गंजे होने को लेकर कॉर्बिन ने कहा था कि,
"मैं लंबे बालों को संभालते-संभालते तंग आ चुका था। नियमित रूप से कंडीशनर का प्रयोग करना मुझे अच्छा नहीं लगता था और रिंग में रेसलिंग करते समय भी मुझे काफी दिक्कत हुआ करती थी।"
ये भी पढ़ें: WWE बैकस्टेज से ली गईं 10 दुर्लभ तस्वीरें जो आपको जरूर देखनी चाहिए
सिजेरो
सिजेरो बिना कोई संदेह मौजूदा समय में WWE के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं। एक ट्वीट के जरिए उन्होंने बताया था कि 27 साल की उम्र से ही उनके बाल झड़ने लगे थे और यही कारण है कि वो अब अपने सिर पर बाल रखना पसंद नहीं करते।
लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों की कई तस्वीर साझा की थीं जिनमें देखा जा सकता था कि गंजे होने से पहले सिजेरो के कितने लंबे बाल हुआ करते थे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी गहरी दोस्ती के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए
बिग शो 7 बार के WWE चैंपियन रहे हैं
बिग शो 7 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और अपने प्रो रेसलिंग करियर के शुरुआती दिनों में उनके काफी लंबे बाल हुआ करते थे। लेकिन 2001 में WWE ने उन्हें एक नया लुक देने का फैसला लिया था।
कुछ समय वो छोटे बालों के साथ रेसलिंग करते नजर आए लेकिन आखिर में उन्होंने पूरी तरह गंजे सुपरस्टार का लुक अपना लिया था।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी हड्डियां ब्रॉक लैसनर ने तोड़ी
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने हालांकि अपना WWE डेब्यू अपने सिर पर छोटे बाल रखते हुए किया था। लेकिन WCW फैंस जरूर इस बात से वाकिफ होंगे कि एक समय ऑस्टिन के लंबे और भूरे बाल हुआ करते थे। WWE में आने के बाद उन्हें नया लुक दिया गया था और अपने पूरे WWE करियर के दौरान वो गंजे ही रहे।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE में आने के बाद बेकार हो गया