डब्लू डब्लू ई (WWE) पिछले कई दशकों से महान प्रो रेसलर्स को अपने साथ जोड़ती आ रही है। WWE ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Steve Austin), बिग शो से लेकर कई रेसलर्स को प्रो रेसलिंग में सफलता दिलाई है।ये गौर करने वाली बात रही है कि काफी संख्या में सुपरस्टार्स अपने करियर में अधिकांश समय अपने सिर पर छोटे बाल रखते आए हैं या फिर पूरी तरह गंजे हो चुके हैं। लेकिन एक ऐसा भी समय हुआ करता था इन सुपरस्टार्स के सिर पर भी लंबे-लंबे बाल हुआ करते थे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ विंस मैकमैहन की असली में लड़ाई हुई थीकिंग कॉर्बिन WWE में ऑन-स्क्रीन गंजे हुएकिंग कॉर्बिन (King Corbin) इसका सबसे नया उदाहरण हैं क्योंकि साल 2018 में उन्होंने अपने लंबे-लंबे बालों का लुक त्यागकर गंजे होने का फैसला लिया था। अपने गंजे होने को लेकर कॉर्बिन ने कहा था कि,"मैं लंबे बालों को संभालते-संभालते तंग आ चुका था। नियमित रूप से कंडीशनर का प्रयोग करना मुझे अच्छा नहीं लगता था और रिंग में रेसलिंग करते समय भी मुझे काफी दिक्कत हुआ करती थी।"ये भी पढ़ें: WWE बैकस्टेज से ली गईं 10 दुर्लभ तस्वीरें जो आपको जरूर देखनी चाहिएसिजेरोHereditary hair loss got me at 27. Don’t hang on (2nd pic) embrace. But until then, live your best hair life! And yes I have beef with people that have a full head of hair but decide to shave it. #newdaypod pic.twitter.com/ugMb5eXOCB— Cesaro “Espresso” (@WWECesaro) February 10, 2020सिजेरो बिना कोई संदेह मौजूदा समय में WWE के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं। एक ट्वीट के जरिए उन्होंने बताया था कि 27 साल की उम्र से ही उनके बाल झड़ने लगे थे और यही कारण है कि वो अब अपने सिर पर बाल रखना पसंद नहीं करते।लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों की कई तस्वीर साझा की थीं जिनमें देखा जा सकता था कि गंजे होने से पहले सिजेरो के कितने लंबे बाल हुआ करते थे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी गहरी दोस्ती के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए