3 बड़े रैसलर्स जिनका पिछले तीन साल से ब्रांड नहीं बदला 

Nikky
Enter caption

यह बात तो आप सभी लोगों को पता है कि वर्तमान में WWE के दो मुख्य ब्रांड है, जिसे हम रॉ और स्मैकडाउन के नाम से जानते हैं। कुछ रैसलर रॉ ब्रांड में लड़ते हुए दिखाई देते हैं, तो कुछ स्मैकडाउन ब्रांड में अपना जलवा बिखेरते हैं। हर साल सुपरस्टार शेकअप भी होता है। जिसमें दोनों ब्रांड के कुछ रैसलर्स की अदला-बदली हो जाती है। इससे रैसलर्स को दोनों ब्रांड में अपना जलवा दिखाने का मौका मिल जाता है, लेकिन कुछ रैसलर्स ऐसे भी हैं, जो पिछले तीन साल से एक ही ब्रांड में फाइट करते हुए नजर आ रहे हैं।.

आज हम आपको 3 ऐसे रैसलर्स के बारे में बताएंगे, जो पिछले तीन साल से एक ब्रांड में फाइट करते हुए नजर आ रहे हैं।

#सैथ रॉलिंस

SATH ROLINCE

सैथ रॉलिंस WWE के एक प्रमुख रैसलर हैं। वह WWE के रॉ ब्रांड के साथ कॉन्ट्रैक्ट में है और वर्तमान में वह यूनिवर्सल चैंपियन भी हैं। वह पिछले तीन साल से रॉ ब्रांड के साथ ही बने हुए हैं। हर साल होने वाले सुपरस्टार शेकअप में उन्हें स्मैकडाउन ब्रांड में जाने का मौका नहीं मिल पा रहा है।

सैथ रॉलिंस दो बार WWE हैवीवेट चैंपियन, एक बार यूनिवर्सल चैंपियन, दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, एक बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन, चार बार टैग टीम चैंपियन बन चुके हैं।

वह साल 2014 के मनी इन द बैंक विजेता और 2015 के सुपरस्टार ऑफ द ईयर रह चुके हैं। साथ ही उन्होंने साल 2019 का मेंस रॉयल रंबल भी जीता और फिर रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप में अपना कब्ज़ा जमाया। रॉलिंस ने रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, ट्रिपल एच, स्टिंग और जॉन सीना जैसे दिग्गजों को हराया है। फिलहाल वो पिछले तीन साल से रॉ का हिस्सा है।

WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#रैंडी ऑर्टन

randy orton

रैंडी ऑर्टन स्मैकडाउन ब्रांड में नजर आते हैं। वह पिछले कई सालों से WWE का एक बड़ा चेहरा रहे हैं। लेकिन पिछले तीन साल से उन्हें रॉ में अपना जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला है, क्योंकि पिछले तीन साल से वह स्मैकडाउन ब्रांड के साथ ही करार में है।

रैंडी ऑर्टन साल 2009 और साल 2017 के रॉयल रंबल विजेता भी रह चुके हैं। उन्होंने साल 2013 में मनी इन द बैंक का कॉन्ट्रैक्ट भी जीता था। रैंडी ऑर्टन WWE के उन रैसलर्स में से एक है जो हील और बेबीफेस दोनों किरदारों में फिट बैठ जाते हैं।

#ब्रॉन स्ट्रोमैन

braun strowman

ब्रॉन स्ट्रोमैन वर्तमान समय में WWE के मुख्य रैसलर्स में से एक है। वह WWE के रॉ ब्रांड में काम करते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE के इतिहास का सबसे ताकतवर रैसलर कहा जाता है। स्ट्रोमैन को भी पिछले तीन साल से रॉ में ही देखा गया है। स्मैकडाउन में जाने का मौका अब तक इस सुपरस्टार को भी नहीं मिला है।

ब्रॉन स्ट्रोमैन 2018 में मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के विजेता रहे चुके हैं। इसके साथ-साथ वह ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल इवेंट के भी विजेता रहे चुके हैं। वह निकोलस के साथ एक बार रॉ टैग टीम चैंपियन भी जीत चुके हैं। कुछ सालों से स्ट्रोमैन अकेले ही लड़ रहे हैं। इससे पहले वो वायट फैमिली का हिस्सा थे।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now