#ब्रॉन स्ट्रोमैन
Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन वर्तमान समय में WWE के मुख्य रैसलर्स में से एक है। वह WWE के रॉ ब्रांड में काम करते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE के इतिहास का सबसे ताकतवर रैसलर कहा जाता है। स्ट्रोमैन को भी पिछले तीन साल से रॉ में ही देखा गया है। स्मैकडाउन में जाने का मौका अब तक इस सुपरस्टार को भी नहीं मिला है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन 2018 में मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के विजेता रहे चुके हैं। इसके साथ-साथ वह ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल इवेंट के भी विजेता रहे चुके हैं। वह निकोलस के साथ एक बार रॉ टैग टीम चैंपियन भी जीत चुके हैं। कुछ सालों से स्ट्रोमैन अकेले ही लड़ रहे हैं। इससे पहले वो वायट फैमिली का हिस्सा थे।
Edited by PANKAJ JOSHI