3 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE को 2025 के Royal Rumble मैच में कमजोर दिखाने की गलती बिल्कुल नहीं करनी चाहिए

WWE
Royal Rumble मैच में इन स्टार्स को बढ़ाना चाहिए आगे (Photo: WWE.com)

Stars Shouldn't Be Shown Weak: WWE Royal Rumble 2025 का रोमांच चर पर है। मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच में काफी बवाल मचने वाला है। रोमन रेंस (Roman Reigns), सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर, सीएम पंक और जॉन सीना जैसे बड़े स्टार्स अपनी एंट्री का ऐलान कर चुके हैं। रंबल मैच में हर साल बहुत से रेसलर्स को निराशा का सामना भी करना पड़ता है। कंपनी द्वारा उनकी बुकिंग सही तरीके से नहीं की गई होती है। इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्हें WWE को 2025 के Royal Rumble मैच में कमजोर दिखाने की गलती बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

Ad

#3 WWE ने Royal Rumble मैच में ड्रू मैकइंटायर को कमजोर नहीं दिखाना चाहिए

Ad

ड्रू मैकइंटायर कंपनी के बडे़ स्टार बन चुके हैं। 2024 उनके लिए ज्यादा सही नहीं रहा। ज्यादातर मौकों में उन्हें निराशा ही हाथ लगी। सीएम पंक के खिलाफ राइवलरी में भी वो नीचे ही रहे। 2025 की शुरुआत में हुए Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में जे उसो के खिलाफ भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

ड्रू ने कई झटकों के बावजूद अपने मोमेंटम को बरकरार रखा है। रॉयल रंबल मैच में इस बार उनकी बुकिंग तगड़ी होनी चाहिए। उन्हें अगर कमजोर दिखाया गया तो फिर आगे जाकर नुकसान हो सकता है। ड्रू का मनोबल भी इससे कम हो सकता है।

#2 WWE में जेकब फाटू ने अभी तक अच्छा काम किया है

Ad

पिछले साल जून में जेकब फाटू ने WWE में डेब्यू कर बवाल मचाया था। अभी तक कंपनी ने उन्हें शानदार अंदाज में आगे बढ़ाया है। रॉयल रंबल मैच में धमाल मचाकर वो और आगे बढ़ सकते हैं। इसके लिए WWE ने उन्हें सही से बुक करना होगा।

अगर फाटू को बड़े मुकाबले में कमजोर दिखाया गया तो फिर उनकी रफ्तार कम हो सकती है। WWE ने उनके लिए बढ़िया कदम उठाना पड़ेगा। कंपनी की एक छोटी से गलती फाटू को बहुत हद तक प्रभावित कर सकती है।

#1 WWE ने जे उसो को आगे बढ़ाना चाहिए

Ad

जे उसो पिछले एक साल से अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने खुद को सिंगल्स स्टार के रूप में स्थापित कर लिया है। रॉयल रंबल मैच में उन्हें भी कंपनी ने बिल्कुल कमजोर नहीं दिखाना चाहिए। उन्हें अब एक बड़े पुश की दरकार है।

जे लगातार अच्छे मैच लड़ रहे हैं। कंपनी ने उनके मोमेंटम को और आगे बढ़ाना चाहिए। जे की बुकिंग अगर अच्छी नहीं की गई तो फिर फैंस का गुस्सा भी फूट सकता है। आप सभी जानते हैं कि मौजूदा समय में उन्हें WWE यूनिवर्स का जबरदस्त समर्थन प्राप्त है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications