Jey Uso Breaks Silence After Loss: WWE Saturday Night's Main Event का आखिरी मैच गुंथर (Gunther) और जे उसो (Jey Uso) के बीच रहा था। इस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में दोनों ने अच्छा काम किया। जे का टॉप टाइटल जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया और उनकी बड़ी हार हुई। रोमन रेंस के भाई इसके पहले भी कई मौके गंवा चुके हैं लेकिन अब उन्हें फिर से टॉप पर जाने का रास्ता ढूंढ लिया है। हार के बाद आखिर जे ने चुप्पी तोड़ते हुए प्रतिक्रिया दी है।
WWE ने थोड़े समय पहले ही जे उसो की एक वीडियो पोस्ट की। इसमें वो बैकस्टेज निराशा से चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उसो ने इसी बीच कैमरे में देखते हुए अपनी हार को लेकर बात की। इसी बीच उन्होंने फैंस को अपने अगले लक्ष्य से अवगत कराया। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि अब उन्हें Royal Rumble मैच जीतना ही पड़ेगा। उन्होंने इस ऐतिहासिक मैच में जीत का दावा ठोकते हुए कहा,
"मैं वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हार गया। जे उसो का अगला कदम क्या होगा? अब मुझे Royal Rumble मैच जीतना होगा।"
आप नीचे जे उसो की वीडियो देख सकते हैं:
2025 के मेंस Royal Rumble मैच में WWE स्टार जे उसो के अलावा कौन-कौन है?
जे उसो ने Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान Raw Netflix डेब्यू के बाद हुए पोस्ट शो में किया था। उनके अलावा इस मेंस रंबल मुकाबले के लिए कई बड़े सुपरस्टार्स ने एंट्री अनाउंस कर दी है। बता दें कि सीएम पंक, जॉन सीना, रोमन रेंस, ड्रू मैकइंटायर, रे मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस जैसे दिग्गज स्टार्स मुकाबले में अपना जलवा बिखेरते हुए नज़र आएंगे। एलए नाइट Royal Rumble मुकाबले में एंट्री अनाउंस करने वाले पहले स्टार थे।
Raw के आखिरी एपिसोड में सैमी ज़ेन और SmackDown के आखिरी एपिसोड में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने भी अपनी एंट्री के बारे में बता दिया। अभी भी काफी सारे स्लॉट खाली हैं और इवेंट के आयोजन में एक हफ्ता बचा हुआ है। इसी वजह से कई सारे बड़े सुपरस्टार्स की एंट्री के बारे में भी बताया जा सकता है। WWE का रोस्टर बेहतरीन है और ऐसे में मेंस रंबल मैच जरूर ही धमाकेदार साबित होगा।