LA Knight Announced entry Royal Rumble Match: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट के आयोजन में अब एक महीने से कम समय बचा हुआ है। इस शो में मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों पर फैंस की नज़र बनी हुई है। दोनों मैचों में 30-30 स्टार्स हिस्सा लेते हैं और विजेता सीधा रेसलमेनिया (WrestleMania) में चैंपियनशिप मैच के लिए अपना टिकट कटा लेता है। अब मेंस रंबल मैच के लिए मेगास्टार ने खुद अपने नाम का ऐलान करके फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है।
SmackDown के हालिया एपिसोड में एलए नाइट ने शिंस्के नाकामुरा पर हमला किया था। बाद में बैकस्टेज नाइट ने बताया था कि उन्हें अगले हफ्ते SmackDown में यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल मैच मिलने वाला है। इस बीच नाइट ने एक और ब्लॉकबस्टर ऐलान किया था। उन्होंने बताया कि वो 2025 के Royal Rumble मैच का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने इस मैच को जीतकर WrestleMania मेन इवेंट करने का दावा भी ठोका। नाइट इस मैच में अपनी एंट्री का ऐलान करने वाले पहले स्टार हैं।
WWE Royal Rumble 2025 के लिए जॉन सीना की अपीयरेंस और वर्ल्ड टाइटल मैच भी ऑफिशियल हो गया है
Royal Rumble मैच के लिए एलए नाइट की अपीयरेंस के ऐलान के अलावा भी काफी कुछ हुआ था। बता दें कि जॉन सीना Royal Rumble 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बनेंगे और उन्होंने खुद इस बात का ऐलान किया। यह उनके करियर का आखिरी Royal Rumble रहने वाला है। वो इस शो में कोई सिंगल्स मैच लड़ने वाले हैं, या रंबल मुकाबले का हिस्सा होंगे, इस बात का ऐलान अब तक देखने को नहीं मिला है। सीना जरूर इवेंट में अहम किरदार निभाएंगे।
WWE ने Royal Rumble 2025 इवेंट के लिए धमाकेदार लैडर मैच भी ऑफिशियल कर दिया है। कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबले होने वाला है। लैडर मैच हमेशा ही शानदार रहते हैं और केविन-कोडी कट्टर दुश्मन हैं। इसी वजह से दोनों एक-दूसरे की हालत खराब करने और जीत प्राप्त के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। SmackDown के हालिया एपिसोड में दोनों के बीच जबरदस्त ब्रॉल भी देखने को मिला।