Stars Return For WrestleMania: WWE इस साल WrestleMania का 19 और 20 अप्रैल (भारत में 20 और 21 अप्रैल) को आयोजन करने वाली है। इस इवेंट के लिए अभी तक कुल 4 बड़े मुकाबले बुक किए गए हैं और इनमें से एक जॉन सीना (John Cena) vs कोडी रोड्स का अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच है। जल्द ही, रोमन रेंस (Roman Reigns) का भी ग्रैंडेस्ट स्टेज के लिए मुकाबला बुक किया जा सकता है। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें कंपनी रोड टू WrestleMania के दौरान टीवी से दूर रख रही है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE को WrestleMania में मैच लड़ने के लिए वापस लेकर आना चाहिए।
3- WWE को ओमोस को WrestleMania 41 के लिए वापस लेकर आना चाहिए
WWE करीब एक साल से अपने सबसे बड़े जायंट ओमोस को टीवी से दूर रख रही है। 7 फुट 3 इंच लंबे सुपरस्टार को इस साल Royal Rumble मैच में भी कम्पीट करने का मौका नहीं दिया गया था। देखा जाए तो WWE का ओमोस का WrestleMania 41 में मैच बुक करना शानदार साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि फैंस ने काफी लंबे समय से नाइजीरियन जायंट का कोई मुकाबला देखा नहीं है। यही कारण है कि अगर ओमोस का ग्रैंडेस्ट स्टेज पर मैच बुक होता है तो दर्शकों में इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुकता हो सकती है।
2- अंकल हाउडी को WWE WrestleMania 41 में मैच लड़ने का मौका मिलना चाहिए
अंकल हाउडी मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरनैचुरल सुपरस्टार हैं। हाउडी को इंजरी की वजह से टीवी से दूर रखा जा रहा था लेकिन अब वो इससे उबर चुके हैं। यही कारण है कि अब उनकी WWE टीवी पर वापसी करा देनी चाहिए। बता दें, बो डैलस को अंकल हाउडी कैरेक्टर में डेब्यू के बाद से ही अभी तक किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच लड़ने का मौका नहीं दिया गया है। WWE को हाउडी का WrestleMania 41 में मैच बुक कराके उनका आखिरकार प्रीमियम लाइव इवेंट में इन-रिंग डेब्यू करा देना चाहिए। इससे ना सिर्फ अंकल हाउडी बल्कि उनका फैक्शन Wyatt Sick6 भी सुर्खियों में आ सकता है और इस ग्रुप की कहानी पटरी पर लौट सकती है।
1- WWE को बैकी लिंच को WrestleMania 41 में मैच लड़ने के लिए वापस लेकर आना चाहिए
बैकी लिंच के 2025 विमेंस Royal Rumble मैच के जरिए WWE में वापसी करने की अफवाहें थीं। हालांकि, अभी तक बैकी की टीवी पर वापसी नहीं हो पाई है। देखा जाए तो लिंच का रोड टू WrestleMania के इस महत्वपूर्ण समय में भी WWE से दूरी बनाए रखना हैरान करता है। द मैन मौजूदा समय में कंपनी के सबसे प्रमुख विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हैं। यही कारण है कि बैकी लिंच का ग्रैंडेस्ट स्टेज पर मैच लड़ने का मतलब बनता है और उनकी जल्द-से-जल्द वापसी कराके WrestleMania में मैच सेटअप करना चाहिए।