WWE Superstars need singles push: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में कई नामी रेसलर्स नज़र आने वाले हैं। इनमें रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद को Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनाने वाले जॉन सीना शामिल हैं। इस समय ऐसे कई रेसलर्स हैं जो भले ही टैग टीम मेंबर के तौर पर काम कर रहे हैं, लेकिन जिनमें सिंगल्स रेसलर के तौर पर धमाल मचाने की काबिलियत है। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें WWE से Elimination Chamber 2025 के बाद सिंगल्स पुश मिलना चाहिए।
#3 जेकब फाटू को Elimination Chamber 2025 के बाद WWE द्वारा सिंगल्स पुश मिलना चाहिए
जेकब फाटू ने जून 2024 से लेकर अबतक अपने प्रदर्शन से धमाल मचाया है। उनकी ताकत के सामने ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे मॉन्स्टर अमंग मैन भी लहूलुहान हो चुके हैं। वहीं द ब्लडलाइन मेंबर ने अकेले अपनी ताकत से रोमन रेंस तक की हालत खराब की हुई है। 14 फरवरी 2025 को हुए SmackDown एपिसोड के दौरान अपना Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हारने वाले जेकब को फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है। अब समय आ गया है कि उन्हें सिंगल्स परफॉर्मर के तौर पर आगे बढ़ाने का और इसकी शुरुआत अगले हफ्ते से हो जानी चाहिए।
#2 WWE सुपरस्टार पाइपर निवेन को Elimination Chamber 2025 के बाद सिंगल्स पुश मिलना अच्छा होगा
पाइपर निवेन की ताकत को देखकर सब जानते हैं कि वह एक ही मूव से विरोधी को चारों खाने चित कर सकती हैं। इस समय पाइपर मौजूदा विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन चेल्सी ग्रीन की सीक्रेट हर्विस (सीक्रेट सर्विस का फीमेल वर्जन) के रूप में काम कर रही हैं। पाइपर ने अबतक चेल्सी के साथ सिर्फ टैग टीम चैंपियनशिप ही जीती हैं। वह दो बार 24/7 चैंपियन भी रही हैं। हालांकि उन्होंने यह हमेशा दर्शाया है कि वह अकेले भी बढ़िया काम कर सकती हैं। अब Elimination Chamber 2025 के बाद अगले हफ्ते होने वाले NXT में टैग टीम मैच के दौरान निवेन अगर चेल्सी पर हमला करके सिंगल्स रेसलर वाला सफर शुरू कर देती हैं तो यह उनके करियर के लिए अच्छा रहेगा।
#1 फिन बैलर को Elimination Chamber 2025 के बाद WWE द्वारा पुश किया जाना सही कदम होगा
फिन बैलर इस समय द जजमेंट डे का हिस्सा हैं। हाल के समय में उनके और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच जबानी जंग बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इस हफ्ते हुए Raw एपिसोड में उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई थी कि डॉमिनिक को वापसी कर रहे एजे स्टाइल्स ने हराया है। वहीं मिस्टीरियो इस बात से नाराज थे कि फिन अपना Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हार गए थे। इस दौरान फिन का डीमन किरदार वाला साइन फैंस को पीछे नजर आया था। ऐसे में कयास लगने लगे कि शायद बैलर दोबारा से उस किरदार को करने वाले हैं। फिन ऐसा Elimination Chamber 2025 के बाद कर सकते हैं, और उससे उन्हें पसंद किया जाएगा। यह एक बढ़िया कदम होगा।