3 चौंकाने वाले कारनामे जो रोमन रेंस ने WWE Royal Rumble 2014 में किए थे

रोमन रेंस
रोमन रेंस

रोमन रेंस (Roman Reigns) का Survivor Series 2012 से शुरू हुआ WWE मेन रोस्टर का सफर बेहद यादगार रहा है। इस करीब 1 दशक लंबे सफर में उन्होंने कई वर्ल्ड टाइटल्स और कई अन्य बड़ी उपलब्धियां भी अपने नाम की हैं, जिनमें से Royal Rumble मैच में आई जीत भी एक रही।

रोमन रेंस के WWE Royal Rumble के सफर की शुरुआत साल 2014 में हुई। किसी को अंदाजा नहीं था कि द शील्ड(The Shield) का ये मेंबर अपने Royal Rumble डेब्यू में ऐसा प्रदर्शन करेगा, जो WWE के सबसे ऐतिहासिक लम्हों में से एक बन जाएगा।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके Royal Rumble मैच जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है

उस एक मैच में ही रोमन ने कई अनोखी चीजें की थी। इसलिए आइए जानते हैं कि WWE Royal Rumble 2014 में रोमन रेंस ने ऐसा क्या खास किया था जो ऐतिहासिक लम्हों में से एक बना।

ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों कभी कोई भारतीय सुपरस्टार Royal Rumble मैच नहीं जीत पाया

रोमन रेंस ने सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किए

साल 2014 में रोमन रेंस ने अपने डेब्यू Royal Rumble मैच में नंबर-15 पर एंट्री ली थी। उन्होंने मैच में कुल 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया, जो 2020 Royal Rumble मैच से पहले तक एक रिकॉर्ड बना रहा। एक ही मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन के इस रिकॉर्ड को ब्रॉक लैसनर ने 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर तोड़ा था।

डेब्यू मैच में आखिर तक रिंग में रहे

2014 में रोमन रेंस को एक सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर पुश मिलने लगा था। इसी का नतीजा रहा कि वो अपने Royal Rumble डेब्यू मैच में नंबर-15 पर एंट्री लेने के बाद आखिर तक रिंग में डटे रहे थे। मैच में उन्होंने आधे घंटे से ज्यादा समय बिताया, दुर्भाग्यवश अंत में बतिस्ता उन्हें एलिमिनेट कर मैच के विजेता बने थे।

अपने साथियों को धोखा देकर एलिमिनेट किया

उसी मैच में द शील्ड के अन्य मेंबर्स सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ भी मौजूद रहे। मैच में अधिकांश समय पर तीनों ने साथ मिलकर काम किया, लेकिन एम्ब्रोज़ ने सबसे पहले इस टीम में फूट डाली थी। रोमन उसे सहन नहीं कर पाए और उन्होंने सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ को धोखा देकर उन्हें एकसाथ एलिमिनेट कर दिया था।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WWE Royal Rumble 2021 में जरूर होनी चाहिए

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now