WWE Royal Rumble पीपीवी का इतिहास करीब 35 साल पुराना हो चला है, जिसमें साल दर साल कई ऐतिहासिक मोमेंट्स देखे जाते रहे हैं। कई सुपरस्टार 1 से ज्यादा बार भी Royal Rumble मैच में जीत दर्ज कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।
लेकिन कुछ ऐसे भी रहे जो जीत दर्ज करने के बेहद करीब पहुंचकर भी जीत प्राप्त नहीं कर पाए। इनमें भारतीय WWE सुपरस्टार्स भी आते हैं, द ग्रेट खली(The Great Khali) और जिंदर महल(Jinder Mahal) WWE वर्ल्ड चैंपियंस भी रहे हैं लेकिन उन्हें या किसी अन्य सुपरस्टार को Royal Rumble मैच में जीत नसीब नहीं हो पाई।
ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble इतिहास के 5 सबसे खराब मुकाबले, जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे
मौजूदा समय में द सिंह ब्रदर्स, कविता देवी (Kavita Devi) और द इंडस शेर जैसी टीम WWE में काफी सफलता प्राप्त कर रहे हैं। हालांकि इस साल NXT सुपरस्टार्स सुपरस्टार्स भाग नहीं ले रहे, वहीं मेन रोस्टर में भारतीय सुपरस्टार्स की भारी कमी है।
इन्हीं बातों को ध्यान में रख यहां हम आपको उन कारणों के बारे में बताएंगे कि भारतीय WWE सुपरस्टार्स कभी Royal Rumble मैच क्यों नहीं जीत पाए।
ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जो कभी Royal Rumble मैच नहीं जीत पाए
WWE रोस्टर में भारतीय सुपरस्टार्स की भारी कमी रही है
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि WWE में बहुत कम संख्या में भारतीय सुपरस्टार्स जगह बना पाए हैं। कुछ टॉप पर पहुंचने में सफल भी रहे लेकिन एक समय पर एक ही भारतीय सुपरस्टार के होने से सफलता की संभावनाएं कम हो जाती हैं।
उदाहरण के तौर पर द ग्रेट खली के समय पर WWE में कोई और बड़ा भारतीय सुपरस्टार नहीं था, जिसे किसी स्थिति खली के असफल रहने पर बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जा सके। इसी स्थिति से जिंदर महल भी गुजरे, हालांकि उनके पास द सिंह ब्रदर्स रहे, लेकिन वो हमेशा कॉमेडी किरदार में ही नजर आते रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब Royal Rumble मैच में सुपरस्टार्स को धोखे से एलिमिनेट किया गया
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिल पाई
कई पूर्व और मौजूदा WWE सुपरस्टार्स की गिनती दुनिया की सबसे जानी-मानी हस्तियों में की जाती है। द रॉक से लेकर जॉन सीना और रोमन रेंस सबसे ज्यादा लोकप्रिय WWE सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं, लेकिन भारतीय सुपरस्टार्स कभी ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए।
अच्छी लोकप्रियता ही किसी प्रो रेसलर को बड़ा हील या बेबीफेस सुपरस्टार बनाती है और ज्यादा तवज्जो भी उसे ही दी जाती है जिसकी लोकप्रियता कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सके। दुर्भाग्यवश भारतीय प्रो रेसलर्स कभी अमेरिकी फैंस का दिल नहीं जीत पाए, इसलिए WWE के एरीना में उन्हें अक्सर फैंस बू करते हुए नजर आते रहे हैं।
Wrestlemania के बिल्ड-अप में WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं रहे
अक्सर Royal Rumble पीपीवी से ही Wrestlemania के बिल्ड-अप की शुरुआत होती है और Royal Rumble मैच के विजेता को Wrestemania में चैंपियनशिप मैच मिलता है। दुर्भाग्यवश साल के सबसे बड़े शो के बिल्ड-अप में भारतीय सुपरस्टार्स कभी वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल नहीं रहे।
2007 में द ग्रेट खली भी WWE Wrestlemania के बाद चैंपियन बने और 2017 में जिंदर महल भी शो के बाद चैंपियन बने थे। WWE को जरूर इस बात में संदेह रहा होगा कि क्या भारतीय सुपरस्टार्स साल के सबसे बड़े शो में कंपनी के सबसे बड़े टाइटल की स्टोरीलाइन का भार अपने कंधों पर उठा भी पाएंगे या नहीं।
टॉप सुपरस्टार्स की तुलना में इन रिंग स्किल्स में मात खा जाते हैं
अगर किसी प्रो रेसलर की इन रिंग स्किल्स, माइक स्किल्स अच्छी हों तो उसके WWE में सफलता प्राप्त करने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। द रॉक, क्रिस जैरिको, जॉन सीना उर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे बड़े सुपरस्टार्स इसी वजह से सबसे सफल सुपरस्टार्स में शामिल किए जाते हैं।
दुर्भाग्यवश भारतीय सुपरस्टार्स टॉप सुपरस्टार्स की तुलना में रिंग में और अच्छे प्रोमो कट करने में भी मात खा जाते हैं। उनका Royal Rumble मैच ना जीत पाने के पीछे का एक कारण ये भी हो सकता है।