रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। WWE ने अपने इस इवेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली है। हर कोई इस इवेंट के लिए उत्साहित है। WWE सालों से Royal Rumble पीपीवी का आयोजन कर रहा है। इस इवेंट में सिंगल्स और चैंपियनशिप मैचों के अलावा Royal Rumble मैच का आयोजन भी होता है।Royal Rumble मैच के विजेता को WrestleMania में टाइटल मैच मिलता है। 1988 में पहली बार Royal Rumble मैच का आयोजन किया गया था। इसके बाद से लगातार इस तरह का तरह का मैच देखने को मिल रहा है। कई सारे Royal Rumble मैचों का आयोजन चुका है। इसमें से कुछ ऐसे भी मैच होंगे जो फैंस को सालों तक याद रहेंगे।Kofi Kingston's leapfrogs from the 2011 Royal Rumble pic.twitter.com/s079RG6cFv— Meng's Mullet (@MengsMullet) December 13, 2020ये भी पढ़ें;- 5 WWE सुपरस्टार्स जो सबसे ज्यादा बार Royal Rumble मैच में आखिरी सुपरस्टार के रूप में एलिमिनेट हुएइसके अलावा कुछ मुकाबलों ने काफी ज्यादा निराश किया था। इसलिए हम Royal Rumble इतिहास के 5 सबसे खराब मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे।5- Royal Rumble 2011Royal Rumble 2011. Santino clearly thinking what I was thinking… pic.twitter.com/5BnEWmohLG— Heelbook (@Heelbook) July 7, 2014Royal Rumble 2011 ने ढेरों फैंस को निराश किया था। WWE ने पहली बार घोषणा करते हुए बताया था कि 40 सुपरस्टार्स का Royal Rumble मैच देखने को मिलेगा। इसके चलते हर कोई उत्साहित था। इसके बावजूद मैच में कुछ खास नहीं हुआ और विजेता ने सबसे ज्यादा निराश किया। मैच में कई बड़े स्टार्स मौजूद थे।ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2 या उससे कम एलिमिनेशन करने के बावजूद Royal Rumble मैच में जीत दर्ज कीइसके बावजूद एल्बर्टो डेल रियो को जीत मिली थी। साथ ही ज्यादा लंबा हो गया था और इसके चलते फैंस बोर हो गए थे। मैच में कोई बड़ा सरप्राइज भी नहीं था। इसके चलते मैच उतना यादगार साबित नहीं हुआ था। रियो ने ज्यादा प्रभावशाली प्रदर्शन भी नहीं किया था और अंत में आकर सिर्फ 2 एलिमिनेशन करते हुए उन्हें जीत मिल गई थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।