3 बड़े सुपरस्टार्स जिनका WWE बिल्कुल भी उपयोग नहीं कर रही है

रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस
रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस

WWE के पास सैकड़ों सुपरस्टार्स का रोस्टर है, जिसमें से करीब 150 मैंस डिवीज़न के रैसलर्स हैं और लगभग 50 विमेंस डिवीज़न की रैसलर्स हैं। इन सारे सुपरस्टार्स के लिए WWE के पास 4 बड़े शो हैंस जिनकी सूची में रॉ, स्मैकडाउन, NXT और 205 लाइव शामिल है। इसके अलावा WWE मेन इवेंट भी टीवी पर आता है जिसे फैंस इतना महत्व नहीं देते हैं।

मेन इवेंट शो और पीपीवी को हटाकर WWE हमें हर हफ्ते 7 घंटे का शो दिखाता है। हर हफ्ते रॉ 3 घन्टे आता है वहीं स्मैकडाउन 2 घन्टे और 205 लाइव-NXT 1-1 घन्टे। इतने सारे शो होने के बाद भी कई सारे सुपरस्टार्स को टीवी पर आने का मौका ही नहीं मिलता है।

ये भी पढ़ें:- डीन एम्ब्रोज़ के पहले मैच में हुआ बड़ा बदलाव, मैच बना खतरनाक

सुपरस्टार के लिए क्रिएटिव डायरेक्शन न होने की वजह से उसे हर हफ्ते अपने टैलेंट को दर्शाने का मौका नहीं मिलता और इसलिए WWE भी उस सुपरस्टार को धीरे-धीरे दिखाना बंद कर देती है। इसके कई सारे कारण हो सकते हैं। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण है कि वह फैंस से जुड़ नहीं पता होगा या उसे रिएक्शन नहीं मिलता होगा।

इसलिए हम 3 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्हें WWE किसी भी फ़्यूड या स्टोरीलाइन में न डालकर उनका टैलेंट खराब कर रही है।

#3 अली

अली को बना दिया जॉबर
अली को बना दिया जॉबर

अली ने दिसम्बर के आसपास WWE स्मैकडाउन में डेब्यू किया था। शुरुआत में WWE ने उन्हें काफी अच्छे से बुक किया, यहां तक कि उन्होंने उस समय के WWE चैंपियन को पिन भी किया था। उनके पास काफी अच्छे मूव्स हैं जिससे वह फैंस के मनोरंजन कर सकते हैं। इंजरी के चलते वह कुछ समय के लिए WWE बाहर हो गए थे।

मार्च में वापसी के बाद से ही उनकी बुकिंग खराब हो गयी। WWE उन्हें पहले टॉप स्टार के रूप में देख रही थी लेकिन बाद में WWE ने अपने निर्णय को बदल दिया। सुपरस्टार शेक-अप के बाद वह कभी-कभी टीवी पर आते थे, इसके बाद जबसे WWE वाइल्ड कार्ड रूल को निकाला है वह कंपनी में गायब से हो गए हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 सिजेरो

सिजेरो की खराब बुकिंग
सिजेरो की खराब बुकिंग

सिजेरो WWE के सबसे ज्यादा टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने कई सालों तक शेमस के साथ मिलकर टैग टीम डिवीज़न पर राज किया था और दोनों ही ब्रांड्स की टाइटल को अपने नाम किया था। सुपरस्टार शेक-अप के बाद WWE ने दोनों ही सुपरस्टार्स को अलग करने का निर्णय लिया और इसके चलते सिजेरो रॉ में आ गए।

अगर आपने सिजेरो के रिकोशे और सैड्रिक एलैक्जेंडर के साथ मैच देखे हैं तो आप उनके टैलेंट को समझ गए होंगे। WWE के पास अभी उनके लिए कोई भी बड़े प्लान नहीं है। इसमें सिजेरो की कोई गलती नहीं है।

सिजेरो के पास हर एक चीज़ है, जो एक टॉप स्टार के पास होती है। WWE की खराब क्रिएटिव डायरेक्शन की वजह से एक अच्छा सुपरस्टार कंपनी के किसी काम नहीं आ रहा है।

ये भी पढ़ें:- विंस मैकमैहन ने लिया बहुत बड़ा फैसला, 2 लैजेंड्स को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

#1 रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन भविष्य के हॉल ऑफ फेमर हैं। WWE ने उन्हें कई सारे दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ भिड़वाया है और उन्होंने बहुत से रैसलर्स पर जीत भी हासिल की है। ऑर्टन 13 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और उन्होंने रॉयल रंबल जैसे बड़े मैचों को भी जीता है।

कुछ समय पहले हुए सुपर शोडाउन में द वाइपर ने WWE दिग्गज सुपरस्टार ट्रिपल एच को हराया था। उस समय देखकर लग रहा था कि WWE ने ऑर्टन के लिए आगे कुछ बड़ा प्लान किया है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

WWE ने रैंडी ऑर्टन का काम कम कर दिया है लेकिन इससे WWE को रेटिंग्स में काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है। कंपनी को उन्हें वापस लाने की जरूरत है। अभी उनके पास कोई भी स्टोरीलाइन नहीं है। क्रिएटिव डायरेक्शन न होने की वजह से द वाइपर जैसे सुपरस्टार को रिंग में आने का मौका नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:- द ग्रेट खली और ब्रॉक लैसनर की अनदेखी तस्वीर सामने आई